भारी बारिश से क्षेत्र के कई ग्रामों में घुसा पानी , आमजन जीवन हुआ प्रभावित

0

वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र में पिछले २४ घंटे से बारिश का क्रम जारी हैँ । तेज बारिश और रिमझिम बारिश की झड़ी के चलते एक बार फि र नदी नालो पर जल स्तर बढ़ गया हैँ । कुछ स्थानों पर छोटी नदी नालो में बाढ़ की स्थिति बनने से उन नदियों के रपटा पर पानी भर गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया हैँ, वहीं बारिश के कारण जननीवन भी प्रभावित हुआ हैँ । वारासिवनी खैरलाँजी क्षेत्र के दर्जनों गाँव बारिश के कारण प्रभावित हुए हैँ । नदी नालो में   उफान होने के कारण ग्रामों के कुछ घरो तक पानी पहुँच गया हैँ । हालांकि हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन भी अलर्ट हैँ और बाढ़ से प्रभावित हुए गाँव में नजर बनाये हुए हैँ । वहीं नदी नालो पर पानी भर जाने से कई गाँव का सम्पर्क भी टूट गया हैँ। जिससे ग्रामीण जनो को अपने गंतव्य तक पहुँचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैँ ।

ग्राम घोटी के ढीमरटोला में घुसा बाढ़ का पानी

ग्राम घोटी के ढीमरटोला में बाढ़ के पानी से डूबे हुए मकान मालिक रामकिशन बाहेश्वर ने चर्चा कर बताया कि शासन की हर योजनाओं का लाभ दिलाने सहित किसानो की नुकसान हुई फ सलों का जल्द सर्वें करवाकर मुआवजा दिलाने एसडीएम राजीवरंजन पांडे से चर्चा की गई। प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की आप लोगो को हर संभव मदद  किया जायेगा। वहीं लावनी में नदी किनारे बसे शोभेलाल सेवईवार और अरुण धुवारे का मकान के अंदर बाढ़ का पानी भरने के कारण उनके मकानों को प्रशासन ने खाली करवाया।

सतोना में गन्ना सब्जी और धान की फसल हुई बर्बाद

सतोना के किसानो ने बताया की सब्जी के नाम से प्रसिद्ध ग्राम सतोना को इस बार बाढ़ के पानी से नुकसान हुआ हैँ। बाढ़ से सब्जी, गन्ना और धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैँ। जिससे यहां के किसानो को बहुत नुकसान हुआ हैँ ,वहीं तीन घरो के अंदर पानी भर जाने से तीनो मकानों को खाली कर ग्राम पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया हैँ। वहीं सतोना से चिचगाँव को जोडऩे वाला मार्ग पूरी तरह बंद हैँ।

बाढ़ से नुकसान हुई फ सलों का  प्रशासन जल्द दे मुआवजा-विवेक पटेल

बाढ़ ग्रस्त ईलाकों का निरिक्षण कर  विधायक विवेक पटेल ने चर्चा कर बताया की पिछले कुछ २४ घंटो से बारिश अनवरत जारी हैँ। जिससे कुछ ग्रामो में नदी किनारे बने मकानों तक पानी पहुँच गया हैँ । जिसके कारण प्रशासन के द्वारा कुछ मकानों को खाली करवा गया हैँ । वहीं बाढ़ से किसानो की फ सलों को काफी नुकसान हुआ हैँ। जिन किसानो की फ सलों को नुकसान हुआ हैँ मैंने अधिकारियो को निर्देशित किया हैँ की जल्द से जल्द किसानो की नुकसान हुई फ सलों का सर्वें करवाकर उन्हें मुआवजा दिया जायें। वहीं जिस किसी का भी मकान बारिश से धाराशाही हुआ हैँ उन्हें शासन की हर योजनाओं का लाभ दिलाने अधिकारियों से बात की है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोटी का प्रदीप जायसवाल ने नाव पर सवार होकर लिया जायजा

वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र में लगातार हुई बारिश की वजह से वैनगंगा नदी फि र उफ ान पर आ गयी है। पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम घोटी, सिवनघाट, लावणी, फ ुटारा, बेनी, सतोना आदि ग्राम पंचायत का दौरा कर राजस्व के अधिकारियो को प्रभावित किसानो की क्षतिग्रस्त फ सल का मुआयजा राजस्व के नियमो के अंतर्गत प्रदान करने के निर्देश  दिये है।  पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने नाव पर सवार होकर भी क्षतिग्रस्त ग्राम की फ सल का जायजा लेने का कार्य किया।   इस दौरान एसडीएम राजीव रंजन पांडे, तहसीलदार खैरलांजी सुरेश उपाध्याय, नायाब तहसीलदार दुलारेलाल परते,सरपँच नरेंद्र ठकरेले, डॉ दशरथ कावड़े, सुरेश दमाहे, धनेंद्र कावड़े सहित अन्य लोग मौजूद रहे।  वहीं ग्राम घोटी, सिवनघाट, लावणी, फ ुटारा, सतोना आदि ग्रामो में बाढ का पानी ग्राम के भीतर तक प्रवेश कर गया है। जिसके कारण मुख्य मार्गो का स्वरूप भी नालेनूमा सा हो गया है। साथ ही अनेको ग्राम में नदी किनारे के मकानो में बाढ़ का पानी घर के भीतर तक आने के लालायित सा देखा गया है। बाढ़ के इस स्वरूप को देखकर ग्रामीणजन सहम से गये है। पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने चर्चा कर बताया की वैनगंगा नदी में बाढ़ के कारण घोटी ग्राम की लगभग दो सौ एकड़ में लगी फ सल पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गयी है। इसी के साथ ढीमर टोला, पठान टोला सहित अन्य जगह से लगभग ६० लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित भी किया गया है। साथ ही प्रभावितो के लिए भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था कर दी गयी है। पूरी स्थिति पर हमारी व प्रशासन की नजर बनी हुई है। देर रात्रि तक अगर बरसात नही होती है तो हालात पूरी तरह नियंत्रण में आ जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here