भारी हंगामे के बीच केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारियों का एक वर्ष बढ़ाया गया कार्यकाल

0

केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह एवं वृद्धजनों ,महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम काफी हंगामेदार रहा। जहां दवा विक्रेताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई चर्चा के साथ-साथ संगठन के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई । जहां चुनाव को लेकर शुरू हुई चर्चा में तत्काल चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। जहां भटेरा चौकी स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में बाहर से आए एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इसी हंगामे के बीच केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 वर्ष तक के लिए बढ़ा दिया जिसको लेकर कुछ पदाधिकारी एवं दवा विक्रेता नाराज हो गए और उन्होंने एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा मचाया। आखिरकार एसोसिएशन ने तय किया कि संगठन के चुनाव 1 वर्ष बाद दिसंबर में आयोजित किए जाएंगे। जहां चुनाव को लेकर लंबे समय तक चले भारी हंगामे के बाद कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग जनों और महिलाओं का एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया । जहां सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान जबलपुर से एसोसिएशन के पदाधिकारी सुधीर भटीजा, आजाद जैन, नरसिंहपुर से राकेश सोनी, प्रकाश यादव व सिवनी गोविन्द अग्रवाल व मंडला से अजीत बग्गा, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश सोनी, सचिव संदीप पिछोड़े, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, प्रियांश वर्मा सहित जिले भर के केमिस्ट व ड्रगिस्ट प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

वे जब कहे हम चुनाव कराने तैयार हैं _सुरेश सोनी
आयोजित कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान बालाघाट केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि एसोसिएशन के द्वारा केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ वृद्धजनों व दवा दुकानों का संचालन करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान दवा विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान करने का भी प्रयास किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें सर्व सम्मति से संगठन के पदाधिकारियों के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है।कार्यक्रम के दौरान मचे हंगामे को लेकर की गई चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि जिले में जितने भी काम हुए हैं उसमें सुरेश सोनी का कहीं पर भी नाम नहीं है। सभी कार्य बालाघाट केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के नाम से किए गए हैं। उसपर भी कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है। क्यो की इनको गलत काम करने का मौका नहीं मिल रहा है इसीलिए यह विरोध कर रहे हैं। एसोसिएशन मे बाहर से आए सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिसंबर में चुनाव कराने को कहा है वही वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए बढ़ाया है । वर्ष 2018 में चुनाव हुए थे उसके बाद चुनाव नहीं हुए हैं।हमें किसी का डर नहीं है। पहले चुनाव हाथ उठाकर होते थे अब कुछ लोगों का कहना है कि गुप्त मतदान प्रक्रिया अपनाकर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं वे जब कहेंगे तब हम चुनाव करा देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here