भीम आर्मी पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में जो फायरिंग की गई थी इस घटना के बाद से ही उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष का माहौल था जिन्होंने अपने पार्टी चीफ के खिलाफ हुए इस हमले को लेकर सभी जिलों में रैली के माध्यम से कड़ी कार्रवाई को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है
भीम आर्मी पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा एक रैली निकालकर शहर के प्रमुख चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए स्थानीय अंबेडकर चौक में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारेबाजी की गई उक्त घटना का विरोध करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी की है वही बालाघाट के जिलाध्यक्ष रितेश बोरकर द्वारा यह बताया गया कि जिस प्रकार से सहानपुर के देवबंद विधानसभा में अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग की गई है उस पर योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा गया कि यदि उनके पार्टी चीफ को कुछ भी हो जाता है तो भीम आर्मी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी वहीं उन्होंने वहां के प्रशासन से भीम आर्मी चीफ को जेड प्लस सिक्योरिटी दिलाने की भी मांग की है