तेज धूप व उमस भरी गर्मी के तेवर तीखे होने के साथ ही जल की समस्या इन दिनों विकराल होने लगी है और इसी तरह गर्मी बढ़ती रही तो आम जनजीवन को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही तेज धूप लगने के साथ ही नदी-नाले, तालाब व कुओं का जल स्तर घटने लगा है। लालबर्रा मुख्यालय की जीवनदायिनी नदी कहलानी वाली सर्राठी नदी का भी जल स्तर घटने के साथ ही नदी सूख चुकी है जिसके कारण नदी किनारे स्थित ग्रामों में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है साथ ही जिन पशु मालिकों के द्वारा अपने मवेशियों का चरने के लिए नदी की ओर छोड़ दिया जा रहा है उन्हे पानी प्यास लगने पर वे पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे है। लालबर्रा क्षेत्र के नदी किनारे के गांवों में भी जल स्तर घटने लगा है तो जिन ग्रामों के समीप नदी, नाले व तालाब नही है वहां सबसे अधिक पानी के लिए आगामी समय में त्राही-त्राही हो सकती है। नदी किनारे निवासरत ग्राम टेकाड़ी, चिचगांव, साल्हे ला. बोरी, मानपुर, अमोली, ददिया, खारी, खिर्री व अन्य ग्रामों के ग्रामीणजनों ने सर्राठी नदी में जगह-जगह स्टापडेम बनाने की शासन-प्रशासन से मांग की है ताकि जल का स्तर बना रहे और ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में पानी के लिए परेशान न होना पड़े।