कोष्टी कल्याण समिति वारासिवनी के तत्वाधान में मंगलवार को भुजली या कजलिया पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्थानीय कबीर कुटी में शाम ५ बजे कबीर साहेब का निशान चढ़ाने के बाद झंडा वंदन किया गया। जिसके बाद कबीर साहेब की आरती की गई तत्पश्चात समाज की ओर से १२ नवविवाहिता बेटियों को उपहार प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान गमछा श्रीफल देकर किया गया। जिसके बाद कबीर कुटी से बैंडबाजे व डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान छोटी छोटी ५१ बच्चियों ने भी भुजलियों से सजी टोकनियां अपने सिर पर रखकर कबीर कुटी में झालों के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई और भुजली की शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए कबीर घाट के लिये निकली। इस शोभायात्रा में जीवंत झांकियां व झाले आकर्षण का केन्द्र रहा। इस शोभायात्रा में पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल, विधायक विवेक पटेल, पूर्व विधयक डॉ योगेन्द्र निर्मल, नपाध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धवल मॉडल सहित अन्य अपने अपने समर्थकों के साथ उपस्थित हुए।
एकता के सूत्र में बांधने का काम कर रहा भुजली पर्व
कोष्टी कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित भुजली पर्व नगर का एक ऐसा समारोह है। जो नगर के हर वर्ग को एक सूत्र बांधकर पर्व में उपस्थित हेतु आर्कषित कर नगर में एकता का सीधा संदेश दिया। इस अवसर पर विगत वर्षों से गोलीबारी चौक पर भुजली मेला आयोजित किया जाता है जहां लकड़ी के झूले लगते हैं। इसी परंपरा के तहत इस वर्ष भी बच्चे बड़े उत्साह के साथ झूलते है। वहीं सभी वर्ग के लोग इस मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। वजह यह है कि यही एक ऐसा अवसर होता है जब नगर के सभी एक मंच पर एकत्रित होकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते है।
नवविवाहिताओं ने छोड़ा व्रत
प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दूसरे दिन कोष्टी समाज की महिलायें इस कजलिया पर्व को धूमधाम से मनाती हैं। इस अवसर पर वृत कर नव विवाहितायें अपने दोनो ही परिवारों की खुशहाली के लिये ईश्वर से प्रार्थना करती हैं और भुजलियों का विसर्जन कर देती हैं। इस दौरान भुजली पर्व के दिन उजैना की रस्म पर दामादों का आत्मिय स्वागत करने की संस्कृति आज भी विद्यमान है और दामाद अपनी पत्नि का ध्यान रखते हुए उनके झाल के साथ रास्ते भर चलते हैं।
चलसमारोह की हर वर्ग ने बढ़ाई शोभा
कबीर कुटी से निकली शोभायात्रा में महिलाओं की टोली के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । साथ ही महिलाओं के झालों के साथ ही वह भी चंदन नदी के कबीर घाट पर पहुंचे। इस अवसर पर एक बड़े झाल के साथ अन्य छोटी छोटी कन्याऐं भी अपने सिर पर सुंदर टोकरियों में भुजलियों को लेकर विजर्सन के लिये निकली । इन सभी टोकरियों और झाल को चंदन नदी के कबीर घाट में विसर्जित किया गया।
शोभायात्रा ने किया चौक चौराहो का भ्रमण
कबीर कुटी से कबीर घाट जाने के लिए निकली शोभायात्रा ने लगभग करीब . किमी की दूरी के विभिन्न चौक चौराहो का भ्रमण करते हुए सभी वर्ग के गणमान्य नागरिकों ने पूरी उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और नव विवाहिता बेटियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल, विधायक विवेक पटेल, पूर्व विधयक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, नपाध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, पूर्व नपा अध्यक्ष धवल मॉडल, राजपूत समाज जिलाध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा, अजय बिसेन, शैलेन्द्र सेठी, संदीप मिश्रा, प्रबल जायसवाल,मनोज दांदरे, मोनू लिमजे, कोष्टी समाज अध्यक्ष मनीष हेड़ाऊ सहित अन्य जनप्रतिनिधि नगरवासी व कोष्ठी समाज के स्वजातीय बंधु मौजूद रहे। जो कबीर कुटी से गोलीबारी चौक, आंबेडकर चौक, नहेरु चौक, कटंगी रोड़ से सब्जी बाजार होते विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए कबीर घाट पहुंचे जहां पर झालो का विसर्जन किया गया।
भुजली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
भुजली विसर्जन के बाद कबीर कुटी में भुजली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भुजली मिलन समारोह में उपस्थित जनों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों को भुजली देकर मिलन समारोह कार्यक्रम का समापन किया गया। पदमेश से चर्चा में कोष्टी समाज अध्यक्ष मनीष हेड़ाऊ ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भुजली व कजलिया पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें सुबह ९ बजे कबीर कुटी से बाईक रैली निकाली गई। जिसके बाद शाम ५ बजे झण्डा वंदन एवं आरती के बाद भव्य भुजली शोभायात्रा डीजे की धून पर निकली जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए चंदन नदी घाट पहुंची जहां झालों व भुजलियां विसर्जित की गई। श्री हेड़ाऊ ने बताया कि विसर्जन उपरांत कबीर कुटी में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह भुजली पर्व कोष्टी समाज का सबसे बड़ा पर्व है जो एकता का प्रतीक है जिसमें हर वर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस वर्ष नवविवाहिताओं की १२ झाल के साथ समाज के तरफ से ५१ बच्चियों के द्वारा भुजली की शोभायात्रा निकाली गई जिन्हें समाज की ओर से सम्मानित किया गया है।
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने भेंट स्वरूप लिफ ाफ ा देकर नवविवाहिता बेटियो का किया स्वागत
स्थानीय कबीर कुटी में कोष्टी कल्याण समिति के द्वारा आयोजित भुजली महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर कबीर साहेब की पूजा अर्चना आरती की गई। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठजनों को गमछा भेंट कर सम्मान किया तो वहीं नवविवाहिता बेटियों का लिफ ाफ ा भेंट कर उनका स्वागत एवं भुजली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने पद्मेंश से चर्चा में बताया कि वारासिवनी का रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजली पर्व कोष्टी समाज के द्वारा धूमधाम से मानता है। यह बड़ा कार्यक्रम होता है विशेष कर कबीर पंथ समाज की महिला उपवास रखती है। भुजली का आदान प्रदान यह प्रतीत है प्रेम का क्योंकि सभी वर्ग के लोग उपस्थित होते हैं और एक दूसरे को भुजली का आदान प्रदान करते हैं जो भाईचारे का आदान प्रदान है। कबीर दास ने संघर्ष हर समाज के लिए किया है और सभी को बताया है कि उनका क्या आचरण होना चाहिए।
पूर्व विधायक डॉ निर्मल भुजली पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल
कोष्टी समाज का सबसे बड़ा पर्व रक्षाबंधन एवं भुजली है। २० अगस्त को आयोजित भुजली महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल ने अपने समर्थकों के साथ कबीर कुटी पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कबीर साहेब की पूजा अर्चना कर कोष्टी समाज के स्वजातीय बंधुओं से मुलाकात कर रक्षाबंधन एवं भुजली पर्व की शुभकामनाएं दी। वहीं पूर्व विधायक डॉक्टर योगेंद्र निर्मल ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि यह काजलियां पर्व वारासिवनी नगर का भव्य त्यौहार है जिसे विशेष कर बुनकर और कोष्टी समाज बड़ी ही आस्था के साथ मनाता है। जिसमें हमारी नव विवाहित बेटियां झाल लेकर निकलती है और यह सौभाग्य की प्राप्ति के लिए पूजा की जाती है। देखने में आ रहा है कि यह पर्व प्रतिवर्ष भव्यता की ओर जा रहा है । इसके आयोजन करने वालों को मेरी शुभकामनाएं कि वह आज भी नगर को साथ लेकर चल रहे है।
विधायक विवेक पटेल ने वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान
काजलियां पर्व की शोभायात्रा में विधायक विवेक पटेल अपने कार्यकर्ताओ के साथ कबीर कुटी भवन में उपस्थित हुए। जहां पर कबीर साहब की पूजा आरती कर समाज के वरिष्ठ नागरिकों को गमछा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। उनके द्वारा शोभायात्रा में पूरे नगर का भ्रमण करने के पश्चात कोष्टी समाज के स्वजातीय बंधुओं से मुलाकात कर रक्षाबंधन एवं भुजली पर्व की शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान विधायक विवेक पटेल ने पदमेश से चर्चा में बताया कि हमारे शहर का यह ऐतिहासिक पर्व है जो भाईचारे की मिसाल है । जिसे हम सब मिलकर मनाते हैं इसमें हर कोई व्यक्ति साथ चलता है और यह हमारे नगर की परंपरा है जो आशा करते हैं कि ऐसी ही आगे चलती रहे।
युवाओं ने निकाली बाईक रैली
कोष्टी कल्याण समिति वारासिवनी के युवाओं ने कजलियां पर्व के अवसर पर कबीर कुटी से बाईक रैली निकाली। यह बाइक रैली कबीर साहेब के डीजे में बज रहे गीतों पर नाचते गाते नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण किया। इस अवसर पर युवाओं ने बाईक रैली के माध्यम से पूरे नगर का भ्रमण कर कजलियां पर्व की शुभकामनाएं दी।
राहुल गांधी विचार मंच ने शरबत का किया वितरण
भुजली के पावन अवसर पर नगर के गोलीबारी चौक पर भुजली चल समारोह के दौरान राहुल गांधी विचार मंच के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष जावेद अली के नेतृत्व में शरबत वितरण किया गया। जिसमें सभी को फ्रूटी बाटी गयी इसी प्रकार अन्य स्थानों पर पानी व शरबत वितरण का भी आयोजन किया गया।