रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भानपुर में इसी ग्राम के भूतपूर्व सरपंच को एक युवक ने सिर में लाठी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । बीती रात यह वारदात आपसी रंजिश के चलते हुए गंभीर रूप से घायल भूतपूर्व सरपंच भरत लाल पिता नत्थूलाल डहारे 75 वर्ष को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरत लाल अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं जो ग्राम पंचायत भानपुर के सरपंच रह चुके हैं जिनकी ग्राम भानपुर के ही दुर्गेश दमाहे के साथ पूर्व से रंजिश बनी हुई थी बता गया है कि ग्राम हनुमान मंदिर में गणेश भगवान की स्थापना की गई है 2 सितम्बर की रात्रि में भरतलाल हनुमान मंदिर में जाकर भजन कीर्तन कर रहे थे साथ में गांव के अन्य लोग भी मंदिर में बैठे हुए थे बजे करीब दुर्गेश दमाहे वहां पर लाठी लेकर आया और मौका देख कर दुर्गेश दमाहे,भरत लाल के सिर में लाठी से दनादन वार करके फरार हो गया। लाठी के वार से भरत लाल वहीं बेहोश होकर गिर गए जिसे फोर व्हीलर से तुरंत ही वारासिवनी अस्पताल लाकर भर्ती किए थे जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही रामपायली पुलिस थाने से सहायक उपनिरीक्षक सुभाष सिंह ठाकुर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल भरत लाल के बयान लिए और जांच पड़ताल शुरू की है बताया गया है कि दुर्गेश दमा है आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है जिसके ऊपर जिला बदर की भी कार्रवाई हो चुकी है।