राजधानी भोपाल में भैंस चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए आरोपित की पत्नी से 10 हजार रुपये लेने का मामला मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। उस पर संज्ञान लेते हुए एसपी साउथ साईं कृष्णा ने बिलखिरिया थाना प्रभारी मेहताब को लाइन हाजिर कर दिया। उन्हें रात में ही लाइन में आमद देना पड़ी। मामले की जांच सीएसपी सुरेश दामले को सौंपी गई है।
मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए थे। इनमें से एक में भैंस चोरी के आरोपित की पत्नी टीआइ के वाहन चालक बताए गए नासिर नाम के व्यक्ति को 10 हजार रुपये देते दिखाई दे रही है। कोकता निवासी नासिर ने यह राशि आरोपित को थाने से ही जमानत दिलाने के ऐवज में ली थी। रुपये लेने के बाद नासिर महिला को टीआइ के कमरे में ले गया था। वहां टीआइ सिंह रुपये मिलने की बात पर मौन सहमति जताते दिख रहे हैं, लेकिन वह आरोपित को जमानत देने से मना भी कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि सीएसपी दामले मामले की जांच कर रहे हैं।
तलैया इलाके से लापता सातवीं की छात्रा पचमढ़ी में मिली
उधर, सोमवार सुबह आठ बजे तलैया थाना इलाके से लापता हुई 13 वर्षीय किशोरी पचमढ़ी पुलिस की सजगता से सकुशल मिल गई। वह स्वयं टैक्सी बुक करके पचमढ़ी गई थी। पुलिस के मुताबिक किशोरी सातवीं की छात्रा है। उसके पिता की पुराने शहर में टोपी की दुकान है। उसके एक मामा प्रॉपर्टी डीलर और दूसरे डॉक्टर हैं। छात्रा सुबह आठ बजे अचानक लापता हुई थी। दोपहर 12 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उधर पचमढ़ी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक टैक्सी में किशोरी को देखा तो पूछताछ की। नाम-पता पूछकर पचमढ़ी पुलिस ने तलैया थाने को जानकारी दी थी। मंगलवार सुबह चार बजे पुलिस किशोरी को भोपाल लेकर आ गई थी। पूछताछ में पता चला कि किशोरी से उसके पिता काफी दिनों से बात नहीं कर रहे थे। मां भी उससे नाराज रहती थी। वह घर से सात हजार रुपए लेकर निकली थी। उसने मोबाइल में ऑनलाइन टैक्सी बुक करने का एप डाउनलोड किया था। उसने 4700 रुपये में पचमढ़ी के लिए टैक्सी बुक की थी। इस बीच उसकी एक दोस्त से मोबाइल पर बात हुई थी। किशोरी ने उसे पचमढ़ी जाने की जानकारी दी थी।