भोपाल मंडल के 11 समेत मप्र के 34 स्‍टेशनों का होगा कायाकल्‍प, पीएम मोदी ने किया वर्चुअली शिलान्‍यास

0

राजधानी में संत हिरदाराम नगर स्‍टेशन पर भी इस कार्यक्रम के लिए विशेष इंतजाम किए गए। यहां पर कार्यक्रम में राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल भी शामिल हुए। राज्‍यपाल सुबह करीब सवा दस बजे स्‍टेशन पहुंचे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शुरू होने से पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल का संबोधन हुआ। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है। मोदी ने रेल क्षेत्र में प्रदेश को बहुत सौगातें दी हैं। आम जनता की तरफ से उनके आभारी हैं। कार्यक्रम के दौरान देशभर में शुरू हुए अमृत भारत प्रोजेक्ट पर लघु फिल्म भी दिखाई गई।

संत हिरदाराम नगर स्टेशन प्लेटफार्म तीन के सुंदरीकरण का तेजी से चल रहा काम। रामगंज मंडी से संत हिरदाराम नगर स्टेशन तक तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यह लाइन स्टेशन के सीटीओ छोर तरफ तक पहुंचेगी। दूसरे छोर पर प्रबंधक कक्ष, पार्किंग विकास एवं नया प्रतीक्षालय बनाने का काम चल रहा है। तीसरे प्लेटफार्म का सुंदरीकरण भी किया जा रहा है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज विदिशा स्‍टेशन से कार्यक्रम में जुड़ेअमृत भारत स्‍टेशन योजना में भोपाल मंडल के विदिशा और गंजबासौदा रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान विदिशा से जुड़े। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि बीते एक वर्ष में मध्यप्रदेश का बजट साढ़े इक्कीस फीसद बढ़ा है। कांग्रेस के शासन काल में प्रदेश को 632 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष मिलते थे। अब मध्यप्रदेश को इस वर्ष रेल विकास के लिए 13 हजार 607 करोड़ रुपये मिले है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में देश की 140 करोड़ देशवासियों का मान बढ़ाया है।भोपाल मंडल के ये स्टेशन शामिलभोपाल रेल मंडल के संत हिरदाराम नगर, इटारसी, गुना, गंजबासौदा, ब्यावरा, राजगढ़, शिवपुरी, रूठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम एवं हरदा स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here