भोपाल में नूतन कॉलेज की छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठीं

0

राजधानी भोपाल में शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में गुरुवार को प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग की जा रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को नूतन कॉलेज में विभिन्न संकायों की करीब करीब 150 छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। उन्होंने इस संदर्भ प्राचार्य को ज्ञापन दिया और अपनी मांग पूरी कराने को लेकर एक घंटे तक धरने पर बैठी रहीं। इन छात्राओं का कहना है कि अभी कॉलेजों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं, जिनके दौरान ही काफी भीड़ हो रही है। कॉलेज में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अभिभावक भी अपने बच्‍चों को कॉलेज भेजना नहीं चाहते हैं। छात्राओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले राजधानी में लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर ऑफलाइन परीक्षाएं ही ली जाएंगी तो भीड़ पूरी होगी। इससे कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा।

गौरतलब है कि नूतन कॉलेज में 10 अप्रैल से स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू होने वाली है। ऐसे में छात्राओं की मांग है कि इससे पहले भी ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी तो इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा ली जाए। उधर नूतन कॉलेज की प्राचार्य प्रतिभा सिंह का कहना है शासन के निर्देशानुसार कॉलेज संचालित किया जा रहा है। शासन ने ऑफलाइन परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं तो ऑनलाइन परीक्षा नहीं ली जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि दस से बारह छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर मेरे पास आवेदन देने आई थीं। उच्च शिक्षा विभाग को आवेदन भेजकर शासन स्तर पर सूचना पहुंचाएंगे। शासन के निर्देश के अनुसार कॉलेज संचालित किया जा रहा है। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। अगर ऑफलाइन परीक्षा होगी तो सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here