भोपाल में रात रूकेंगे पीएम मोदी? मुख्यमंत्री सचिवालय से PMO को गया प्रस्ताव, विधायकों की इच्छा पर सीएम ने किया अनुरोध

0

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे भोपाल में रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने प्रस्ताव भेजा है। अगर पीएमओ मंज़ूरी दे देता है तो पीएम मोदी भाजपा विधायकों के साथ रात्रिभोज में शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी छतरपुर में एक कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे और भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन करेंगे।

दो दिन का है पीएम का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश दौरा दो दिन का है। 23 फरवरी को वे छतरपुर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले बालाजी सरकार कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। यह अस्पताल बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा बनवाया जा रहा है। इसके बाद वे भोपाल आएंगे। यहां राजभवन में उनके रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 24 फरवरी को वे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन करेंगे और सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।

सीएम सचिवालय ने पीएमओ को भेजा प्रस्ताव

भाजपा विधायक प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान उनसे मिलना चाहते थे। इसलिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने पीएमओ को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में 23 फरवरी की शाम को भाजपा विधायकों के साथ रात्रिभोज का अनुरोध किया गया है। अगर पीएमओ इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो पीएम मोदी और 166 भाजपा विधायकों के बीच रात्रिभोज बैठक होगी। इस बैठक में राज्य भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। यह रात्रिभोज राजभवन में आयोजित होगा और राज्यपाल मंगू भाई पटेल इसके मेजबान होंगे।

पीएमओ से नहीं मिला कोई जवाब

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री यहां आएंगे तो वह विधायकों और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।’ हालांकि अभी तक पीएमओ से रात्रिभोज बैठक की पुष्टि नहीं हुई है। राज्य भाजपा के सूत्रों के अनुसार पीएमओ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। एक सूत्र ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी आमतौर पर राज्यों में रात्रि विश्राम नहीं करते हैं। हालांकि, अगर वह 23 और 24 फरवरी की दरम्यानी रात को यहां रुकते हैं, तो शायद पार्टी विधायकों के साथ रात्रिभोज बैठक की व्यवस्था की जा सकती है। लेकिन अब तक, यह एक प्रस्ताव है जो सीएम सचिवालय से भेजा गया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here