यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर की तरफ जाने वाली कई गाड़ियां आने वाले दिनों में प्रभावित हो सकती हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के मुडारिया स्टेशन के पास ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से 8 ट्रिप के लिए निरस्त कर दिया गया है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा अन्य कई रेलगाड़ियां भी आने वाले दिनों में निरस्त हो सकती हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18236, 12 जून से 19 जून तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 14 से 21 जून तक निरस्त रखी जाएगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के मुडारिया स्टेशन के पास ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इस कारण यह बदलाव किया गया है।
रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए वे रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा नंबर NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी का पता कर लें, उसके बाद ही यात्रा के लिए घर से निकलें।
कहां है बिलासपुर मंडल?
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की सीमा छत्तीसगढ़ से मिलती है। यहां से मध्य प्रदेश के लिए कई रेलगाड़ियां संचालित होती हैं, ऐसे में बिलासपुर मंडल छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में आता है। मध्य प्रदेश के हजारों यात्री जो कि छत्तीसगढ़ की ओर यात्रा करते हैं, अब ट्रेन के कैंसिल होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।