नगर मुख्यालय से लगभग ४ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत मोहगांव (बोरी) के अंतर्गत आने वाली ग्राम मंदिरटोला के ग्रामीणजनों को सप्ताह में एक-दो दिन में १० मिनट नल-जल योजना का पानी मिल रहा है जिससे ग्रामीणजनों को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि मंदिरटोला (मोहगांव) में नल-जल योजना के तहत नल का कनेक्शन प्रत्येक घरों में कर दिया गया है परन्तु कुछ निवासरत लोगों के घरों में विगत माह से एक बुंद तक पानी नही आ रहा है तो कुछ लोगों के घरों में सप्ताह में एक-दो बार ५-१० मिनट पानी दिया जा रहा है और ग्राम में एक मात्र हेंडपंप है जिसमें सुबह से पानी भरने वालों की भीड़ लग जाती है जिसके कारण हेंडपंप से जिंक वाला पानी निकल रहा है एवं ग्रामीणजन जिंक वाला पानी पीने मजबूर है परन्तु पीएचई विभाग व पंचायत के द्वारा इस कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणजनों ने नल-जल योजना विभाग व पंचायत से पानी की जो समस्या बनी है उसे दुर का नल-जल योजना का पानी प्रदाय करने की मांग की है ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके।
ग्रामीणों ने बताया कि शासन के द्वारा करोड़ों रूपये खर्च कर नल-जल योजना के तहत गांव-गांव में नल कनेक्शन कर घरों तक पानी पहुंचाना है परन्तु मंदिरटोला (मोहगांव) के कुछ ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का सप्ताह में एक-दो दिन में १० मिनट पानी मिलता है तो कुछ लोगों को नही मिल रहा है जिसके कारण पानी की समस्या बनी हुई है ऐसी स्थित में दूर स्थित कुएं व हेंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। साथ ही यह भी बताया कि ग्राम में एक ही हेंडपंप है जिसका पानी पुरे ग्रामीणजन उपयोग करते है जिसमें सुबह से पानी भरने वालों की भीड़ लग जाती है इस दौरान पानी को लेकर छोटी-मोटी विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है, पानी की समस्या से सरपंच-सचिव को अवगत करवा चुके है परन्तु कोई ध्यान नही दे रहे है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है जबकि शासन की मंशा है कि नल-जल योजना के तहत हर घर तक शुध्द पानी पहुंचाना है परन्तु उनकी योजना विफल साबित होते नजर आ रही है।
चर्चा में ग्राम पंचायत मोहगांव (बोरी) सरपंच श्रीमती दुर्गा सिंहमारे ने बताया कि मंदिरटोला (मोहगांव) के ग्रामीणजनों को बरघाट स्थित पानी टंकी से पानी प्रदाय किया जाता है जहां की मोटर खराब होने पर सुधार कार्य कर लिया गया है, जल्द की ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी प्रदाय किया जायेगा।