वंशानुगत मछुवारों की विभिन्न मांगों पर ध्यान ना देने और आदिवासी मछुआ समाज को ओबीसी वर्ग में शामिल करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को मछुआ फिशरमैन कांग्रेस ने धिक्कार दिवस मनाकर आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। नगर के भटेरा रोड स्थित कार्यालय में आयोजित धिक्कार दिवस पर उपस्थित मछुवारों ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तो वहीं उन्होंने मछुवारों के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ मछुवारों को ना देने ,पैसा एक्ट कानून के तहत मछली मारने का अधिकार मछुवारों से छीनने और उनके समाज को आदिवासी समाज से हटाकर ओबीसी वर्ग ओबीसी वर्ग में शामिल करने का जमकर विरोध कियाम जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए उनकी समस्त मांगे जल्द से जल्द पूरी किए जाने की गुहार लगाई। जहां उन्होंने समस्त मांग पूरी ना होने पर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने और आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने की चेतावनी दी है।