मछुआ समिति को न देते हुए नीलाम कर दिया गया तालाब

0

जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाले ग्राम ददिया के मां शारदा मछुआ समिति के लोग मांझी मछुआ समाज संगठन के जिलाध्यक्ष गिरधारी मसराम के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सरपंच द्वारा नियमो को ताक पर रखकर तालाब को नीलाम कर मछुआ समिति को न देते हुए अन्य व्यक्तियों को दिये जाने पर आपत्ति जताते हुए इस मामले में आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की।

कलेक्टर कार्यालय पहुंचे मांझी मछुआ समाज संगठन के जिलाध्यक्ष गिरधारी मसराम ने बताया कि मां शारदा मछुआ समूह ग्राम ददिया के अंतर्गत एक तालाब पड़ता है जो कि करीब 3 एकड़ का है। मत्स्य पालन नीति 2008 के अनुसार जो बड़े तालाब होते हैं उन्हें मत्स्य सहकारी समिति को 10 वर्षीय पट्टे पर लीज पर देना होता है, लेकिन नए वर्तमान जो सरपंच बने हैं उन्हें नियम कानून की जानकारी नहीं है जिसके कारण उस तालाब को नीलाम कर दिया गया। जबकि पंचायत में पदस्थ सचिव को नियमों की पूरी जानकारी होती है शासन की नीति निर्देश का पालन न करते हुए उसका खुला उल्लंघन किया गया। इस विषय को लेकर ग्रामीण मत्स्य उपसंचालक शशिप्रभा धुर्वे के पास जाकर समस्या बता चुके है। फोन से बात करने पर सरपंच द्वारा उन्हें बताया गया यह ग्राम पंचायत स्तर का तालाब है। अगर ऐसा ही रहा तो मछुआरे अपने परंपरागत रोजगार से वंचित हो जाएंगे, हमारी मांग को ध्यान नहीं दिया गया तो सभी मछुआरों द्वारा मिलकर आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here