मछुवारों को बेरोजगार कर, गैर मछुवारों को नीलाम कर दिए नदी घाट

0

किरनापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बाघ नदी के गहरे दोह को प्रशासन द्वारा 15 अक्टूबर को नीलाम कर दिया गया है जहां उक्त नदी के गहरे दोह से मत्स्यखेट का ठेका मछुवारों को ना देते हुए, गैर मछुवारों को दिया गया है। जिससे वर्षों से नदी के गहरे दोह पर से मत्स्यखेट का कार्य कर रहे मछुवारे बेरोजगार हो गए हैं। उक्त नदी के गहरे दोह को गैर मछुवारों को नीलाम करने और मछुवारों का रोजगार छीनकर उन मछुवारों को बेरोजगार करने से जिला मछुआ समाज संगठन खासा नाराज है। जिन्होंने जिला पंचायत में एक ज्ञापन सौंपकर, किरनपुर तहसीलदार द्वारा की गई नीलामी को तत्काल रद्द किए जाने और पूर्व की भांति नीलपरी नदी नाव घाट एवं मत्स्यखेट सहकारी समिति मर्यादित को उक्त स्थान पर मत्स्यखेट की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। जिन्हें मांग पूरी ना होने पर सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here