नगर के वार्ड नंबर 10 में एक युवक को उसी मोहल्ले के युवक ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।
यह घटना 11 फरवरी की शाम करीब 6:30 बजे हुई। मृतक युवक अफजान पिता महबूब अली 22 वर्ष वार्ड नंबर 10 मटन मार्केट निवासी है। इस युवक को चाकू मारकर फरार युवक समीर पिता अज्जू खान बताया गया है जिसकी तलाश की जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार अफजान अली चार बहन और दो भाई है अफजान परिवार में सबसे छोटा था जिसके पिता की आरा मिल है बताया गया है कि 11 फरवरी की शाम 6:30 बजे करीब मटन मार्केट में ही अफजान और समीर खान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और समीर खान ने आवेश में आकर अपने अफजान पर चाकू से दनादन वार कर दिया और फरार हो गया।
चाकू के वार से अफजान घायल हो चुका था। जो घायल हालत में ही अपने घर पहुंचा जिसे परिवार वालों ने तुरंत ही जिला अस्पताल लाकर भर्ती की जहां उपचार के दौरान अफजान की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक अपूर्व भलावी उपनिरीक्षक आर एस कौशल सहित अन्य पुलिस कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक अपूर्व भलावी ने मृतक अफजान के परिवार वालों से पूछताछ की किंतु अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
कि अफजान का किस वजह से समीर खान के साथ विवाद हुआ था जांच पड़ताल की जा रही है जिला अस्पताल पुलिस ने मृतक युवक अफजान की लाश जिला अस्पताल में सुरक्षित रखवा दी है। जिसका पोस्टमार्टम 12 फरवरी को किया जाएगा। मृतक अफजान के परिवार के लोग शोकाकुल होने से इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।