16 जून से 15 अगस्त तक नदी तालाबों में शासन द्वारा मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाया गया है बावजूद इसके देखा जा रहा है कि शहरी क्षेत्रों में ही लोगों द्वारा तालाबों से मछली पकड़ कर बेची जा रही है ताजा मामला बूढ़ी स्थित आमा तालाब का है जहां पर 4 लोगों द्वारा मछली को पकड़कर बेचने का कार्य किया जा रहा था तभी मत्स्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चार लोगों को पकड़कर कार्रवाई की गई
वर्षा ऋतु में मछलियों का प्रजनन काल होने से इस सीजन में मत्स्याखेट करने पर मछलियों के उत्पादन पर विपरीत असर पड़ता है। इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने संपूर्ण बालाघाट जिले में 16 जून से 15 अगस्त 2023 तक के लिए नदियों एवं जलाशयों में मत्स्याखेट, मछलियों का परिवहन एवं क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। किंतु शहर में ही यह देखा जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से तालाबों की मछली को पकड़ते हुए कलेक्टर द्वारा जारी किए गए इस आदेश की अवहेलना की जा रही है जिस पर मत्स्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय बूढ़ी क्षेत्र के आमा तालाब में से 4 लोगों को मत्स्य आखेट करते हुए पकड़ा गया
वही मत्स्य विभाग की सहायक अधिकारी पूजा रोडगे द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि 16 जून से 15 अगस्त तक जिले के जलाशय एवं नदियों में मत्स्याखेट करना सख्त मना है और यदि ऐसा किसी के द्वारा करते हुए पाया जाता है तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही करने के आदेश भी जारी किए गए हैं तथा इस आमा तालाब में इस नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर कुछ लोगों पर उनके द्वारा कार्यवाही की जाएगी जो मछली उनके द्वारा जप्त की गई है उसे नीलाम करते हुए आगे के जो प्रावधान है उसके तहत नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही है