वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भांडी पिपरिया खेत में मधुमक्खी के हमले में एक महिला घायल हो गई ।घायल महिला श्रीमती सुभद्रा पति कवनलाल नेवारे 35 वर्ष ग्राम भांडी निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभद्रा नेवारे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करती है। 16 अगस्त को सुबह सुभद्रा खेत धान की निदाई करने के लिए गई थी। 11:00 बजे करीब जब सुभद्रा खेत में निदाई कर रही थी। तभी मधुमक्खी ने उसे पर हमला कर दिया और उसे काटने लगी। जैसे तैसे सुभद्रा ने मधुमक्खियां से अपने को बचाया ।जिसे उसके खेत पड़ोसियों ने घर लाकर छोड़ा ।मधुमक्खी के हमले में घायल सुभद्रा को उसके पति ने मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये है।