मध्य प्रदेश के उमरिया में एक नाबालिग लड़की के साथ आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में शामिल सभी आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.
मध्यप्रदेश: उमरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग युवती के साथ आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैवानियत की सारी हदें पार की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी मात्र 13 साल की मासूम को बाजार से बहला फुसला कर अपने साथ ले गये.
अलग-अलग जगहों पर किया रेप
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी लड़की को बहला फुसला कर मुख्यालय स्थित एक ढाबे में ले गये जहां उन्होंने इस हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया.
इतने के बाद भी उनकी हैवानियत नहीं रुकी और हैवानियत के लिए दूसरे युवकों को भी सौंप दिया. अलग-अलग जगहों और सुनसान इलाकों मे लड़की को हवस का शिकार बनाया गया.
24 घंटों के अंदर पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
किसी तरह से मासूम इन दरिंदों के चंगुल से आजाद होकर अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये 24 घंटों के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्र 25/ 21धारा 363, 366(ए), 376(डी)(ए), 376(2)(एन) 3/4 पॉक्सो एक्ट, 5 जी/6, 5एल/6 के तहत कार्रवाई की.