अगस्त माह से उत्कृष्ट विद्यालय वारासिवनी के समस्त स्टाफ को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते वह पदस्थ करीब 65 शिक्षकों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे नाराज शिक्षकों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एक ज्ञापन सौंपते हुए समस्त शिक्षकों को रुके हुए वेतन का त्वरित भुगतान किए जाने की मांग की हैं.मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सौपे गए इस ज्ञापन में शिक्षकों ने कलेक्टर डा.गिरीश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर त्वरित भुगतान किए जाने की मांग की है।जिन्होंने वेतन का त्वरित भुगतान ना होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी है
राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि विकाखंड शिक्षा अधिकारी वारासिवनी संकुल द्वारा टिहलीबाई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त स्टाफ का माह अगस्त से वेतन का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ है। जिससे समस्त स्टाफ को आर्थिक रुप से परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जानकारी लेने पर कहा जा रहा है यह स्कूल सीएम राइज बन गया है जिसके चलते वेतन का आहरण करने में कुछ परेशानियां हो रही है, लेकिन वेतन आहरण का सीएम राइज स्कूल से कोई भी लेनदेन होना उनके समझ में नहीं आ रहा है। जिसके चलते ही उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल ही वेतन का भुगतान किए जाने की मांग की है और वेतन न दिए जाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कहीं है।