मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

0

चैत्र नववर्ष, रामनवमी, गुड़ीपाड़वा के अवसर पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ बालाघाट के द्वारा बुधवार को अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के निर्देशानुशार मोती उद्यान बालाघाट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम सरस्वती व भारतमाता के छायाचित्र पर अध्यक्ष व मुख्य अतिथि के द्वारा माल्यार्पण अर्पित करते हुए पूजन किया गया जिसके बाद ओंकार वराड़े द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई व संगठन गीत की भी प्रस्तुति की गई। समस्त पदाधिकारियों व शिक्षकों द्वारा नववर्ष पर अपने विचार रखे गए। इस अवसर शंकर नेमा पुर्व मंत्री, जिला संगठन मंत्री मेघराज नगपुरे, जिला सह संगठन मंत्री डीके चौधरी, नवनियुक्त ब्लाक संगठन मंत्री इन्द्र कुमार बहिरे, कंटगी से ब्लाक संगठन मंत्री देवनलाल गोलेन्द्र, परसवाड़ा से तहसील अध्यक्ष एके चौरागढे, ब्लाक सचिव जीएल सिघंनधुपेजी समेत अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

संस्कृति की रक्षा के साथ देश की रक्षा जरुरी -पंकज चिले
आयोजित बैठक को लेकर की गई चर्चा के दौरान संरक्षक राजकुमार रंगलानी और जिलाध्यक्ष पंकज चिले ने बताया कि हमें भारतीय संस्कृति की रक्षा करते हुए देश की भी रक्षा करना जरुरी है। प्राचीन संस्कृति को जीवित रखेंगे तो नवीन पिढी़ को इस आशय का बोध करा पाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि देश नही रहेगा तो न हम रहेंगे न संस्कृति. हमारी परंपराएं हमेशा कायम रहे इसके लिए सजग रहना जरुरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here