मंगलवार का दिन बालाघाट के खेल जगत और खिलाड़ियों के लिए खुशियों भरा दिन रहा है एक और जहां मध्य प्रदेश कबड्डी टीम में 1 खिलाड़ी के शामिल होने का मौका मिला वहीं मध्यप्रदेश हॉकी टीम का चयन हुआ जिसमें बालाघाट के दो खिलाड़ियों शामिल है।
पुलिस विभाग में एएसआई और वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी राजेश सेवाईवार ने बताया कि जिले के लिए बेहद हर्ष की बात योगेश कुशराम और सौरभ सहारे एमपी सबजूनियर हॉकी टीम में चयन हुआ है।