मध्य प्रदेश के देवास और आगर में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत

0

आकाशीय बिजली गिरने से सोमवार को देवास जिले में छह और आगर जिले में तीन लोगों की मौत हो गई। आगर जिले में तेज बारिश से खेतों में काटकर रखे सोयाबीन को नुकसान हुआ है, जबकि आगर मंडी में व्यापारियों का सोयाबीन पानी में बह गया। देवास के सतवास क्षेत्र के गांव बामनीबुजुर्ग में सावित्रीबाई, दीपिका व रेखा हरिओम खेती का काम कर लौट रही थी। रास्ते में ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रेखाबाई की मौत हो गई, जबकि सावित्रीबाई व दीपिका को इंदौर रेफर किया गया। गांव डेहरिया में रामरूप, उसकी बेटी माया तथा गांव बागनखेड़ा से मामा के घर आई रीना खेत में सोयाबीन फली बीनने का काम कर रही थी। इस दौरान बिजली की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।

खातेगांव के समीप बछखाल में रेशमबाई और टोंकखुर्द में रीना की भी बिजली गिरने से हो गई। आगर-मालवा के गांव पिलवास में नेनाबाई निवासी ग्राम खामडीपाड़ा (झाबुआ), ग्राम मनासा में रेखा भिलाला और पंकज भिलाला की मौत हो गई। अलग-अलग गांवों में भी सात लोग झुलस भी गए।

सुखाने रखा था सोयाबीन

आगर मालवा। क्षेत्र में सोमवार शाम हुई तेज बारिश से खेतों में कटा रखा सोयाबीन व अन्य फसल को तो नुकसान हुआ ही, लेकिन कृषि उपज मंडी आगर में व्यापारी द्वारा खरीदा गया करीब 20 क्विंटल सोयाबीन तेज बारिश में बह गया। दो मंडी व्यापारियों ने सोयाबीन खरीदकर सुखाने के लिए मंडी परिसर में रखा थी। अचानक तेज बारिश से व्यापारी सायाबीन को समेट नही पाए और देखते ही देखते पानी में बहने लगा। तेज बारिश के चलते अन्य व्यापारियों की सोयाबीन को नुकसान हुआ है।

ओंकारेश्वर में आंधी और बारिश, पेड़ गिरे, बिजली गुल

ओंकारेश्वर। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में सोमवार दोपहर आंधी-बारिश से कई पेड़ उखड़ गए। बिजली भी गुल हो गई। कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी व लाइनमैन के अवकाश पर होने से लाइनों का सुधार कार्य शुरू नहीं हो सका है। ओंकारेश्वर के तहसीलदार उदय मंडलोई के शासकीय आवास पर पेड़ गिरने से स्वजन बाल-बाल बच गए। वार्ड तीन में सुरेश वर्मा के मकान और सिंचाई विभाग रेस्ट हाउस मार्ग पर जड़ सहित पेड़ उखड़ कर मकान पर गिर गया। इससे मकान क्षतिग्रस्त होकर दीवारों में दरार पड़ गई। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। पास ही में बिजली का खंभा भी गिर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here