शहर के मुलाना स्टेडियम स्थित कराटे हाल में मध्य प्रदेश गिल्ली डंडा एसोसिएशन एवं कराते स्पोर्ट्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ द्वारा तीन दिवसीय ब्लैक बेल्ट कराटे सम्मान समारोह का समापन किया गया।
जिसमें कुल 20 कराटे प्रशिक्षणार्थियों को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया इसमें कराटे के महत्व को उद्धृत करते हुए अशोक डरडा कराटे प्रशिक्षक नोएडा ने कहा कि कराटे लड़कों के साथ साथ लड़कियों के लिए भी सेल्फ डिफेंस के लिए जरूरी है।
इससे शारीरिक क्षमता के विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है तथा उन्होंने कहा कि अपनी आत्मरक्षा हेतु कराटे की उपयोगिता दिनों दिन बढ़ती जा रही है।