पेंशन दिवस के अवसर पर नगर के कमला नेहरू हॉल में पेंशनर्स अधिवेशन का आयोजन किया गया मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अधिवेशन में जिलेभर से आए पेंशनर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की ।
जिसमें उन्होंने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने उनकी समस्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की ।
आयोजित इस कार्यक्रम के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बीएल उपवंशी ने बताया कि सरकार द्वारा अब तक पेंशनर्स को एरियर का भुगतान नहीं किया गया है इसके अलावा केंद्र के समान प्रदेश सरकार पेंशनर्स को महंगाई भत्ता नहीं दे रही है जिसके चलते पेंशनर्स को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।