मध्‍य प्रदेश को बचाने के लिए बनी शिवराज सरकार, चुनौतियों को अवसर में बदला : वीडी शर्मा

0

भाजपा सरकार के चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश को बचाने के लिए सरकार बनी और दो साल में चुनौतियों को अवसर में बदला। वह भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को कोरोना संकट से निकालकर स्वर्णिम राह पर लाए हैं। उन्होंने न सिर्फ प्रदेश को उबारा, बल्कि कोरोना जैसे संकट का सफलतापूर्वक मुकाबला भी किया। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय के साथ काम किया। शर्मा ने प्रदेश की जनता और मुख्यमंत्री को दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी।

शर्मा ने कहा कि सत्ता में आते ही सरकार को कोरोना संकट का सामना करना पड़ा। जिसका संगठन-सरकार ने मिलकर मुकाबला किया। जान जोखिम में डालकर कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों को दवा-भोजन उपलब्ध कराया। टीकाकरण में भी कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव काम किया। कार्यकर्ता स्वर्णिम मध्य प्रदेश के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और योजनाओं को जमीन तक पहुंचा रहे हैं। अल्पसंख्यक समुदाय में भी सरकार के प्रति विश्वास जागा है

शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत के कई मापदंडों में मध्यप्रदेश के अव्वल होने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, कृषि उत्पादन, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं में प्रदेश ने बेहतर काम किया है। महामारी के बावजूद मध्य प्रदेश 19.44 प्रतिशत की विकास दर हासिल करने में सफल रहा है।

कांग्रेस ने छीना था गरीबों का हक

शर्मा ने कहा कि तत्कालीन कमल नाथ सरकार ने दिग्विजय सिंह के इशारे पर 1.34 लाख प्रधानमंत्री आवास लौटा दिए। शिवराज सरकार ने कोरोना संकट में भी प्रधानमंत्री आवास का काम तेजी से किया। 29 मार्च को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पांच लाख लोगों को गृह प्रवेश कराएंगे। नाथ सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्यादान, तीर्थदर्शन योजना समेत गरीब कल्याण की तमाम योजनाएं बंद कर दी थीं। जिन्हें दोबारा शुरू किया गया। पिछली सरकार बुंदेलखंड के नाम पर राजनीति करती रही। हमारी सरकार ने केन-बेतवा लिंक परियोजना में आ रही रुकावटों को दूर करके का काम शुरू किया। वो दिन दूर नहीं, जब सूखा बुंदेलखंड हरा-भरा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here