मध्‍य प्रदेश में कोरोना से बिगड़े हालात, इंदौर में 1291, भोपाल में 1008 केस, स्‍कूल बंद

0

मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 4 हजार 755 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार 394 हो गई है। ऐसे में यह आशंका पैदा हो गई है कि क्‍या फिर से प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। नए संक्रमित गुरुवार को लिए गए सैंपलों की जांच में मिले हैं। रिपोर्ट शुक्रवार सुबह दस बजे आई है। सिर्फ आगर मालवा, देवास, हरदा, मंदसौर, शाजापुर, उमरिया ही ऐसे जिले हैं, जहां गुरुवार को एक भी संक्रमित नहीं मिला है। हालांकि इन जिलों में पूर्व में संक्रमित मिलते रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है। भोपाल के नवोदय विद्यालय रातीबड़ में 73 स्कूली बच्चों के संक्रमित मिलने की खबर है। गुरुवार की जांच रिपोर्ट में बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप है। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि स्कूल में 73 नहीं, केवल 61 बच्चे ही संक्रमित मिले है। तब भी एक साथ स्कूली बच्चों के संक्रमित होने का यह बड़ा आंकड़ा है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,64,202 नए मामले

भारत में तीसरी लहर के चलते बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिला है पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 रिकवरी हुईं। सक्रिय मामलों की संख्या 12,72,073 है। आज जारी हुए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल ओमिक्रोन के कुल मामले 5,753 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 14.78 फीसदी तक पहुंच चुका है। देश में बीते 24 घंटे में 16,785 ज़्यादा मामले आए हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,47,417 मामले आए थे। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 315 लोगों की मौत हो चुकी है। ओमिक्रोन से अब तक कुल 5753 नए मामले सामने आए हैं। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 14.78 फीसदी पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,72,073 हो चुकी है। कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,85,350 हो गई है।

मध्‍य प्रदेश के इन जिलों में मिले सर्वाधिक संक्रमित

इंदौर—-1291

भोपाल—-1008

ग्वालियर—-570

जबलपुर—-349

सागर——263

उज्जैन—-186

विदिशा—95

शहडोल-72

खरगोन—-68

रतलाम—-66

इन जिलों में ज्यादा सक्रिय संक्रमित मरीज

जिले——–सक्रिय संक्रमित

इंदौर—–6626

भोपाल—-3964

ग्वालियर—–2622

जबलपुर—–1587

रतलाम—–346

सागर—–935

शहडोल—273

उज्जैन—-862

विदिशा—-321

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here