मध्‍य प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए नए सिरे से बनेगी मतदाता सूची

0

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण को बहाल कराने की कवायद के बीच शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव से जुड़े एक और नियम में संशोधन कर दिया है। अब चुनाव तभी कराए जा सकेंगे, जब मतदाता सूची नए सिरे से तैयार होगी।

दरअसल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मध्य प्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 में यह संशोधन कर दिया है कि किसी भी कैलेंडर वर्ष में अधिसूचित सामान्य निर्वाचन के लिए उसी वर्ष में जनवरी के प्रथम दिवस की स्थिति के अनुसार पुनरीक्षित मतदाता सूची अनिवार्य होगी। इसके मायने यह हुए कि एक जनवरी 2022 की स्थिति में केंद्रीय निर्वाचन आयोग पांच जनवरी को जो मतदाता सूची जारी करेगा, उसके अनुसार ही अब मतदाता सूची तैयार कराकर चुनाव कराने होंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग अभी एक जनवरी 2021 की मतदाता सूची के आधार पर चुनाव करा रहा था। इसके अनुसार कुल तीन करोड़ 92 लाख 51 हजार 811 मतदाता थे। मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश को वापस लेने के बाद वर्ष 2019 में कमल नाथ सरकार द्वारा कराया गया पंचायतों का परिसीमन लागू हो गया है। न तो मतदाता सूची इसके अनुरूप है और न ही आरक्षण। इसकी वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है।

उधर, सरकार ने मध्य प्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 में यह संशोधन कर दिया है कि सामान्य निर्वाचन के लिए उसी वर्ग में जनवरी के प्रथम दिवस की स्थिति में मतदाता सूची को पुनरीक्षित करना अनिर्वाय होगा। चुनाव इसके आधार पर ही कराए जाएंगे। यह नियम गुरुवार से प्रभावी हो जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि पंचायत चुनाव अब नई मतदाता सूची के आधार पर ही होंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग को नए सिरे से पूरी कवायद करनी होगी।

अभी तीन मार्च को त्रिस्तरीय पंचायत की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया था और 2014 के आरक्षण के आधार पर वार्डवार मतदाता सूची का विभाजन हुआ था। अब चूंकि चुनाव प्रक्रिया रुक गई और सरकार नया नियम ले आई है इसलिए मतदाता सूची नए सिरे से तैयार कराई जाएगी। इसमें डेढ़ से दो माह का समय लगेगा क्योंकि आवेदन लेकर उनका निराकरण करके सूची को पंचायतवार तैयार किया जाता है।

11 लाख नए मतदाता जुड़े

उधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने एक जनवरी 2022 की स्थिति में मतदाता सूची तैयार करा ली है। इसका अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को किया जाएगा। इसमें लगभग 11 लाख नए मतदाता शामिल हुए हैं और छह लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। प्रदेश में एक जनवरी 2022 की स्थिति में कुल मतदाता पांच करोड़ 41 लाख से ज्यादा हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here