मध्‍य प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, CM श‍िवराज ने दि‍या ऐसा बयान

0

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच मुख्‍यमंत्री शि‍वराज स‍िंंह चौहान आज फि‍र अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं। बढ़ते संक्रमण पर सीएम शिवराज ने कहा क‍ि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है महानगरों की स्थितियां बिगड़ रही है। कई उपाय हमने किए हैं लेकिन यह लोगों की जिंदगी का सवाल है। आज शाम को कोरोना समीक्षा कर रहा हूं। उन्‍होंंने कहा क‍ि आपातकाल का समय है मर्यादा जरूरी है। मैं घर पर त्यौहार मनाने की अपील सबसे करता हूंं और जरूरत पड़ी तो आपlत धर्म का पालन करूंगा।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा नही बदलेगा प्रशासन का फैसला जारी रहेंगे प्रतिबंध

इंदौर कलेक्टर बोले कि जनता के हित में सारे प्रतिबंध जारी रहेंगे। न होलिका दहन की इजाजत होगी न ही शबे बारात में निकलने की। धुलेंडी पर भी प्रतिबंध जारी रहेंगे। धर्मस्थल आज से ही बंद होना शुरू हुए। इस वक़्त मरीजों को अस्पताल में बेड उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here