मध्‍य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 23 मरीज मिले, इस महीने सर्वाधिक

0

 कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे के बीच एक चिंता बढ़ाने वाली खबर है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं। कुल 53,638 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है। एक दिन में मिले मरीजों का इस महीने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले दिसंबर में तीन दिन 21-21 मरीज मिले थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने आरटी-पीसीआर सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई तो प्रदेश में 9,841 सैंपलों की जांच सोमवार को नहीं हो पाई। इन सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार रात तक आने की उम्मीद है।हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नए मरीजों में सर्वाधिक 10 भोपाल में और नौ इंदौर में मिले हैं, जबकि जबलपुर, राजगढ़, रीवा और सागर में एक-एक नया मरीज सामने आया है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 188 तक पहुंच गया है। यह पिछले तीन महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सागर में रविवार को एक मरीज की मौत हुई थी। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से इस साल मरने वालों का आंकड़ा 10,530 हो गया है।

आइसीयू/एचडीयू में भर्ती हैं नौ मरीजस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय मरीजों में 99 यानी 50 फीसद अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें भोपाल में 42 और इंदौर में 34 मरीज अस्पतालों में हैं। अधिकारियों ने बताया आइसीयू/एचडीयू में नौ मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती बाकी मरीजों को बहुत ही सामान्य लक्षण या कोई लक्षण नहीं हैं। इनसे दूसरों को संक्रमण का खतरा नहीं रहे, इसलिए इन्‍हें अस्पतालों में भर्ती रखा गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि लक्षण वाले मरीजों को अस्पतालों में आइसोलेट किया जाए, जिससे उनसे दूसरों के संक्रमित होने का खतरा नहीं रहे।

प्रदेश में अब तक जांचे गए सैंपल– 2.30 करोड़अब तक मिले पाजिटिव–7,93,502जांचे गए सैंपल में पाजिटिव का प्रतिशत– 3.44अब तक मौत– 10,530संक्रमितों में मौत का प्रतिशत– 1.32सोमवार को लिए गए कुल सैंपल– 61,143जांचे गए सैंपल — 53,638

जांचें गए सैंपल में रैपिड एंटीजन वाले सैंपल– 16,704

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here