मध्‍य प्रदेश समाचार : फर्जी आधार कार्ड बनाकर कर रहे थे सिम एक्टिवेट, हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

0

 दिनारा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर सिम एक्टिवेट करने वाले गिरोह को दबोचकर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से हथियार सहित फर्जी आधार कार्ड व सिम जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

एसपी राजेशसिंह चंदेल ने बताया कि उन्हें सोमवार को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति गुप्तेश्वर मंदिर दिनारा पर अपने लैपटॉप से कूट रचित तरीके से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी आधारकार्ड व उन आधारकार्डों से सिम कार्ड एक्टिवेट कर आम लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

इस पर एसडीओपी करैरा तत्काल थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर उक्त स्थान पर रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखा तो तीन लड़के लैपटॉप के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड से सिम कार्ड एक्टीवेट करने का कार्य कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित के पास से 315 बोर की अधिया, दो जिंदा राउंड, फर्जी आधारकार्ड, 120 सिम कार्ड, एक मोबाइल, एक नोट बुक, दूसरे आरोपित से एक 315 बोर का कट्टा, दो राउंड, फर्जी आधारकार्ड, 70 सिम कार्ड, दो मोबाइल फोन, एक रजिस्टर, तीसरे आरोपित से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो डेटा केबिल, कुल कीमत 87 हजार 700 रुपए के जब्त किए गए। पुलिस ने गजेंद्र पाल पुत्र संतोष पाल उम्र 20 साल, सतीश सिंह तोमर उम्र 23 साल और उमाशंकर झा उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपित करैरा के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है कि अभी तक इन लोगों से किन-किन ने सिम ली है और कहीं उसका गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here