नगर मुख्यालय के सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने स्थित सामुदायिक भवन के सभाहाल में बुधवार को मनरेगा मेट संघ की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक मनरेगा मेट संघ प्रदेश महामंत्री राहुल नागवंशी, जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल पारधी, मीडिया प्रभारी प्रदीप गनवीर, लालबर्रा ब्लाक अध्यक्ष मनोज कटरे की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। आयोजित बैठक में मनरेगा मेटों को पंचायतों में काम करने में आ रही परेशानी सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित मेटों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि हमें शासन के द्वारा नियुक्त किया गया है परन्तु पंचायत में वर्षभर काम नही मिलने एवं मानदेय बहुत कम मिलने से जीविकापार्जन करने में परेशानी हो रही है इसलिए हम सभी को संगठित होकर शासन से नियमित करने एवं वर्षभर काम देने की मांग को लेकर आंदोलन करना चाहिए ताकि हमारी मांग पूरी हो सके। वहीं बैठक में अपनी जायज मांगों को लेकर भोपाल स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति भी तैयार की गई है। चर्चा में मनरेगा मेट संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि हम लोग पंचायत में मेट का कार्य करते है परन्तु हमें मानदेय बहुत कम मिलता है साथ ही वर्षभर काम भी नही मिल रहा है जिससे सभी मेटों को जीविकापार्जन करने में परेशानी हो रही है। आयोजित बैठक में मेटों को पंचायत में काम करने में आ रही परेशानियों पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई है और सभी मेटों को नियमित करने, वर्षभर काम देने की मांग को लेकर आगामी समय में भोपाल में आंदोलन किया जायेगा।