मनरेगा से हो रहा पोधारोपण कार्य में मजदूर को नही मिल रहा भुगतान

0

वन विभाग द्वारा मनरेगा से कराये जा रहे पौधारोपण कार्य में अपना परिश्रम कर रहे श्रमिकों को अभी तक उनके खातें में भुगतान राशि का आवंटन नही हुआ है। जिससे इस कार्य को करने वाले श्रमिक काफी दुविधा में है और इसी बात को लेकर वे २५ अगस्त को वन परिक्षेत्र कार्यालय पहुॅचे थे जहां उन्होने अपनी समस्या वन परिक्षेत्र अधिकारी को सुनाई और उनसे तत्काल उनके खातों में उनका पारिश्रमिक डलवाये जाने की मांग की।

२ माह से कर रहे पौधारोपण कार्य- राजेश कनौजे

 इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये राजेश कनौजे ने बताया कि २८ जून से करीब दो दर्जन से महिला पुरूष वन विभाग द्वारा अनगिनत ग्रामों में पौधारोपण का कार्य करवाया जा रहा है। जिसका भुगतान अभी तक नही किया गया है। हम लोग काफी गरीब लोग है ऐसे में इस महंगाई के दौर में अगर हमें वन विभाग द्वारा करवाये जा रहे कार्य का भुगतान शासन द्वारा नहीं किया जायेगा तो हम लोग अपना जीवन कैसे बितायेंगे। श्री कनौजे ने बताया कि यह कार्य मनरेगा योजना के तहत हो रहा है। जिसमें गिने चुने श्रमिकों को ही मामूली भुगतान किया गया है। अपनी इसी समस्या को लेकर वे आज वन परिक्षेत्र कार्यालय पहुॅचे है।

परिवार के पालन पोषण में हो रही परेशानी – सुकवंता सिरसाम

वही महिला श्रमिक सुकवंता सिरसाम ने बताया कि करीब २ माह हो गये लेकिन उन्हे किसी तरह का भुगतान वन विभाग द्वारा नही किया गया है। जिससे उन्हे अपने परिवार को पालने पोषने में काफी परेशानी हो रही है। हम लोगों ने कई बार विभाग के सामने अपनी इस परेशानी को बताया है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा हमें सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है जिसकी वजह से ही हमें आज वन परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी आना पड़ा है।

इन लोगों को नही हुआ मजदूरी भुगतान
भरत सहारे, राजेन्द्र बिलोने, विरेन्द्र गनवीर, तुलसीराम हाथीमारे, डिलेश्वरी बिलोने, प्रियंका इडपांचे, पार्वती जुमरे, सुकमन सिरसाम, मीना मड़ावी, मीना बिलोने, कविता बावने, ज्ञानेश्वरी पंद्रे, शारदा इडपांचे, हेमेश्वरी कनौजे, अनिता कनौजे, सुकमन नारबोदे, विमला चौधरी, विनिता नेवारे, इन्द्रकला बाघाड़े, सुनिता हाथीमारे का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here