मप्र में 20 हजार अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति प्रदेश में शिक्षकों के एक लाख से अधिक पद है खाली

0

चालू शैक्षणिक सत्र में प्रदेश में बीस हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। वर्तमान में 40 हजार अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। स्कूल शिक्षा विभाग 20 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति तो कर रहा है, पर उससे भी बात बनने वाली नहीं है क्योंकि 40 हजार से अधिक पद फिर भी खाली रह जाएंगे। अभी प्रदेश में एक लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली है। अतिथि शिक्षक भी कब स्कूलों में पहुंचेंगे और पढ़ाई शुरू कराएंगे, कहना मुश्किल है। जबकि कोरोना के चलते दो साल बाद स्कूल पहुंच रहे विद्यार्थियों को अतिरिक्त पढ़ाई की जरूरत है। ज्ञात हो कि खाली पद पदोन्नति और सीधी भर्ती से भरे जाने हैं।स्कूल शिक्षा विभाग में हर साल औसत पांच हजार शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पिछले छह साल का आंकड़ा ही देखें तो 30 हजार शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वहीं पदोन्नति के पद भी नहीं भरे जा रहे हैं और नई भर्ती भी नहीं हो रही है। ऐसे में शिक्षक कम होना लाजिमी है। दिक्कत इस बात की भी है कि इनमें से ज्यादातर गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के शिक्षकों के पद हैं और विद्यार्थी इन्हीं विषयों में कमजोर भी हैं। इस कमी का सीधा असर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में देखने को मिलेगा।दो साल स्कूल नहीं खुले। ऐसे में विभाग ने न तो खाली पदों का आकलन किया और न ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति। अब जब शैक्षणिक सत्र के डेढ़ माह निकल गए हैं, तो अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। विभाग ने 20 हजार पदों के लिए 30 जून 2022 तक आवेदन लिए हैं। इसके बाद नियुक्ति की लंबी प्रक्रिया है। जिसमें एक माह लग सकता है। तब तक स्कूलों में पढ़ाई दोहराने (रिवीजन) का समय शुरू हो जाएगा। यानी पढ़ाई फिर भी मुश्किल ही है।माध्यमिक शिक्षक संवर्ग में पदोन्नति के करीब 45 हजार पद खाली हैं। ऐसे ही उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संवर्ग के 50 प्रतिशत पदोन्नति के होते हैं, जो खाली हैं। वर्ष 2020 में शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही कोरोना ने दस्तक दे दी थी। लाकडाउन लगने के कारण स्कूल बंद रहे। वर्ष 2021 की शुरुआत में भी ऐसे ही हालात रहे। अक्टूबर में स्कूल खुले भी, तो पूरी क्षमता से नहीं। ऐसे में विद्यार्थी घर रहकर ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाए और वे पढ़ाई में कमजोर हो गए हैं। इस बारे में लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक केके द्विवेदी का कहना है कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जल्द ही हो जाएगी। नियुक्ति के लिए प्रशासकीय अनुमोदन मिल गया है। तकनीकी समस्या के कारण आवेदन मंगाने में देरी हुई है।

बालाघाट जिले की सारी छोटी बड़ी ख़बरें आप हमारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म YOUTUBE FACEBOOK INSTAGRAM TWITTER और WHATSAPP GROUP के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है हमारे साथ जुड़ने के लिए 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
Follow us on youtube : https://www.youtube.com/channel/UCYJ_QqdBu2Kz4lKkQol3R9Q
Follow us on facebook : https://www.facebook.com/padmeshmedia…
Follow us on instagram : https://www.instagram.com/padmeshmedia/
Follow us on twitter : https://twitter.com/NewsPadmesh
Join our whatsapp group पद्मेश न्यूज़ बालाघाट खबर https://chat.whatsapp.com/INnKnGKxxiiAWJzQyxdFaY
Join our telegram group PADMESH 24X7 HD BALAGHAT NEWS : https://t.me/padmesh24X7balaghat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here