मप्र विधानसभा चुनाव 16 जनवरी को ?

0

भारत निर्वाचन आयोग का 2 जून, 2023 का एक आदेश शनिवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस आदेश में एक तारीख दी गई है, जिसे लोग मप्र में विधानसभा चुनाव की तारीख बताकर वायरल कर रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी है जिसके अनुसार 16 जनवरी को मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव होंगा। जहां भारत निर्वाचन आयोग के इस पत्र को सोशल मीडिया के व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर जमकर वायरल किया जा रहा है लेकिन जब इस तारीख पर नजर डाली गई तो सच्चाई सामने आ गई,विधानसभा चुनाव से पहले आयोग ने 3 साल तक एक ही सीट पर रहने वाले अफसरों को हटाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आदेश में मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना राज्यों का उल्लेख करते हुए आगे एक तारीख का अंकन किया गया है। जिसे लोग चुनाव की तारीख बता रहे हैं, जबकि असलियत में इन पांचों राज्यों में वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल खत्म होने की तारीख है। मप्र में 16 जनवरी, 2024 को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। क्योंकि यह पत्र अंग्रेजी में है और संपूर्ण पत्र का इसमें उल्लेख नहीं किया गया है इसीलिए लोग इसी पत्र को आधिकारिक पत्र बताते हुए 16 जनवरी 2024 को विधानसभा चुनाव की तारीख होने की बात कह रहे हैं हालांकि जिला निर्वाचन से ऐसी कोई भी जानकारी प्रसारित नहीं की गई है बावजूद इसके भी लोग इस भ्रमक जानकारी को धड़ल्ले से वायरल करते जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here