मरीजों का हाल जानने अस्पताल पहुंची कांग्रेस विधायक, कुर्सी के लिए डॉक्टर से करने लगीं बहस

0

हाजीपुर: कोरोना के इस संकटकाल में जहां देश कई समस्याओं से जूझ रहा है वहीं हमारे जनप्रतिनिधि हैं कि उन्हें इस दौर में भी अपने सम्मान की चिंता हो रही है। इस महामारी के दौर में जहां हमारे स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर दिन रात मरीजों की जान बचाने में जुटे हुए हैं वहीं जनप्रतिनिधि उन्ही डॉक्टरों से उलझ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आया है बिहार के वैशाली जिले से। यहां कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी एक अस्पताल का जायजा लेने पहुंची तो डॉक्टर से ही उलझ गई।

डॉक्टर से उलझ गई विधायक

विधायक जब डॉक्टर डॉ. श्याम बाबू सिंह के कमरे में पहुंची तो डॉक्टर की कुर्सी पर बैठने की जिद करने लगीं, इस पर डॉक्टर ने कहा कि आप सामने वाली कुर्सी पर बैठिए, ये डॉक्टर की कुर्सी है। इतना कहते ही विधायक भड़क गईं और डॉक्टर को प्रोटोकॉल याद दिलाते हुए कहने लगी, ‘वो तो ठीक है, लेकिन प्रोटोकॉल के नियम का पालन करना है ना।’, इस पर डॉक्टर ने कहा, ‘प्रोटोकॉल के इस नियम के बारे में मुझे नहीं बताया गया है।’  इसके बाद दोोनों में काफी देर तक बहस होते रही और बाद में विधायक जबरन जाकर डॉक्टर के बगल में कुर्सी लगाकर बैठ गईं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here