मरीजों के लिए भी शहर में उपचार की सुविधा

0

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर दीपक आर्य की पहल पर जिले में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किये जा रहे है। इसी कड़ी में कोविड पॉजिटिव आए ए सिम्टेमैटिक या हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए जिला मुख्यालय बालाघाट के पटवारी ट्रेनिंग स्कूल गायखुरी में महावीर इंटरनेशनल एवं सकल जैन सामज द्वारा कोविड केयर सेंट प्रारंभ कर दिया गया है।

गायखुरी स्थित पटवारी ट्रेनिंग स्कूल में महावीर इंटरनेशनल एवं सकल जैन समाज द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 100 बेडों की व्यवस्था है। जहां ऐसे मरीज, जिन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं, उन्हें भर्ती कर उपचार करने के पूरे प्रबंध किए गए हैं। इस सेंटर में 24 चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है। इसके अलावा समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भर्ती मरीजों के लिए भोजन एवं अन्य प्रबंध भी हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों से समय रहते उपचार के लिए गायखुरी के इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने की अपील की है। ताकि ऐसे मरीजों को गंभीर संक्रमण का सामना करने से बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here