दूर-दूर बसे मजरे-टोलों, गांवो और खेत समूहों को जोड़ने के लिए शासन प्रशासन द्वारा सड़क सम्पर्क सुविधा तो मुहैया करा दी गई है. लेकिन उन सड़को का मेंटेनेंस ना होने के चलते इन सड़कों के आसपास बसे गांव और पहुंच मार्ग के समीप आने वाले टोले के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां सुदूर सड़क खराब होने के चलते ना तो सड़क राहगीरों के चलने लायक बची है, और ना ही इस मार्ग से लोग अपने गावो तक पहुंच पा रहे हैं. इसके अलावा खेती के उपकरण भी इस मार्ग से नहीं गुजर पा रहे हैं. जिसके चलते स्थानी ग्रामीणों और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला लामता तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भालेवाड़ा के सिताडोगरी गाँव का है।जहा आजादी के 77 वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी ग्राम पंचायत भालेवाडा के अंतर्गत आने वाले ग्राम ,डोंगरबोडी, सीताडोंगरी के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे है। इन गांव में रहने वाले ग्रामीण जनों के लिए पहुंच मार्ग के काफी बुरे हालात है।जहा के ग्रामीण आज भी दलदल सड़क से आवागमन करने के लिए मजबूर है।जिनका भालेवाड़ा से सीताडोंगरी, डोंगरबोड़ी ,भालेवाड़ा से लालबर्रा रोड पहुंच मार्ग से चलना दूभर हो गया है इन गांव के स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल जाने की सबसे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।सीताडोंगरी, डोंगरबोड़ी ,भालेवाड़ा पंचायत से डेढ़ किलोमीटर दूर एवम डोंगरबोड़ी से भी डेढ़ किलो मीटर दूर है और दोनो तरफ से पहुंच मार्ग का खस्ता हाल है। ग्रामीण बताते है कि किसी के बीमार होने पर मरीज को कांधे पर लादकर चिकित्सक के पास ले जाना पड़ता है।इन सब के बावजूद भी उक्त सड़क का निर्माण नही कराया जा रहा है।जिसपर अपनी नाराजगी जताते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें पक्की सड़क की सौगात दिए जाने की मांग की है।
आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार भालेवाड़ा से सिताडोंगरी पहुंच मार्ग के लिए बनाई गई सुदूर सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहाती नजर आ रही है.सुदूर सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं वही बरसाती पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण बताते हैं कि आए दिनों राहगीर इस सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं. जिस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है. ग्रामीणों के अनुसार जब से यह सुदूर सड़क बनी है तब से ही इस सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है जिसके चलते सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और उससे आने जाने में किसानों और अन्य ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जिन्होंने जल्द से जल्द इस सुदूर सड़क मार्ग को बनाए जाने की मांग की है।
जर्जर मार्ग से पैदल चलना भी दुश्वार.
ग्रामीणों ने अनुसार कई वर्ष पूर्व सुदूर सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया था जो वर्तमान में जर्जर हो चुकी है। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उक्त मार्ग से हार्वेस्टर, ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र खेत तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वही बरसात के दिनों में कच्चे रास्ते से किसानों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है।जिन्होंने जल्द से जल्द उक्त मार्ग का पुनः निर्माण किए जाने की मांग की है।।
मरीज को कंधे पर लात कर कर के लिए ले जाते हैं ग्रामीण
ग्रामीण जनों ने बताया कि ग्राम पंचायत भालेवाडा द्वारा इस मार्ग को 15वर्ष पूर्व मिट्टी मुरूम से बनाया गया था। जबसे अभी तक इस सड़क को दोबारा नही बनाया गया है। पंचायत के जिम्मेदारो का इस ओर कोई ध्यान नहीं है जबकि सीताडोंगरी ग्राम में दो वार्ड 17व18 है इसके बावजूद भी सरपंच सचिव द्वारा रोड बनाने की किसी प्रकार से जिम्मेदारी नही समझी ,जिसका खामियाजा ग्रामीण जनों को भुगतना पढ़ रहा है।बताया जा रहा है कि अगर सीताडोंगरी ग्राम में कोई बीमारी फैल जाए या डिलेवरी केश हो जाए तो उन्हें स्वास्थ सेवा के लिए एंबुलेंस वाहन पहुंच पाना नामुमकिन है। जिसके चलते मरीज को कांधे पर लादकर उपचार के लिए ले जाना पड़ता है।
जल्द से जल्द सड़क बनानी चाहिए- नरेंद्र
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 18 तुमड़ीटोला भालेवाड़ा पांच नरेंद्र भलावी ने बताया कि सीता डोंगरी में आने जाने के लिए बनाया गया रास्ता काफी जर्जर हो चुका है। केवल बरसात ही नहीं बल्कि आए दोनों वहां पर कीचड़ भरा रहता है ।बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं ऐसे समय में अगर कोई महामारी फैल जाए या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो जाए तो मरीज को कांधे पर उठाकर उपचार के लिए ले जाना पड़ता है हमारी मांग है कि पंचायत द्वारा इस सुदूर सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाना चाहिए।
वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी- रंजीता पाचे
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत भालेवाड़ा सरपंच रंजीता पाँचे ने बताया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सीताडोंगरी गांव की सड़क काफी ज्यादा खराब हो चुकी है लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। वर्तमान समय में बारिश का दौर है जिसके चलते उक्त सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। बरसात के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए उक्त मार्ग पर गिट्टी डालकर सड़क चलने लायक बना दी जाएगी।
जल्द ही सुदूर सड़क का निर्माण कराया जाएगा- सचिव
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत भालेवाड़ा सचिव संतोष कुमार वाघमारे ने बताया कि सीताडोंगरी हमारी पंचायत में आती है इसके पहले वहां आवागमन के लिए सुदूर सड़क बनाई गई थी जो काफी जर्जर हो चुकी है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है इसीलिए पंचायत द्वारा उक्त मार्ग का स्टीमेट बनाया गया है टीएस भी पास कर लिया गया है। लेकिन उपन्यत्री का कहना है कि पूर्व में जो सुदूर सड़क बना था पहले वह बन जाए उसके बाद यह सड़क बनाई जाएगी। वर्तमान समय में बारिश अत्यधिक हो रही है जिसके चलते सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो पाएगा इसीलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बजरी डालकर मार्ग को दूरस्थ किया जाएगा ।