मलिक मुझसे नौकर की तरह व्यवहार करते थे : अकरम

0


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। अकरम ने कहा कि जब वह शुरुआत में टीम में आये थे तब सीनियर खिलाड़ी सलीम मलिक ने उनसे बेहद खराब व्यवहार किया था। अकरम के अनुसार मलिक ने उनसे किसी नौकर की तरह काम लिया था। अकरम ने अपनी आत्मकथा ‘सुल्तान: एक संस्मरण’ में बताया है कि उसने साल 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब टीम के सीनियर साथी मलिक उनपर रौब जमाते और मालिश करने को कहते। इसके साथ ही और कपड़े धोने और जूते साफ करने जैसे काम उनसे कराये गये।
अकरम ने कहा ‘वह जूनियर होने के कारण मुझसे ये सब कराते थे। उनको लगता था जैसे मैं उनका नौकर हूं। उसने कहा की कि मैं उसकी मालिश करूं। इसके अलावा उसने मुझे अपने कपड़े और जूते साफ करने को कहा।’ इससे जब मैं नाराज हुआ तब रमीज राजा ताहिर मोहसिन खान शोएब मोहम्मद जैसे टीम के कुछ युवा सदस्यों ने मुझे नाइट क्लबों में बुलाया था।’ गौरतलब है कि अकरम ने साल 1992 से 1995 तक मलिक की कप्तानी में खेला था। तब दोनो के बीच मतभेदों की खबरें लगातार आ रहीं थीं। वहीं दूसरे ओर मलिक ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि अकरम इस प्रकार की बातें अपनी किताब के प्रचार के लिए कर रहे हैं। साथ ही कहा कि वह इस बारे में अकरम से बात कर जानने का प्रयास करेंगे कि उसने ऐसा क्यों कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here