मशहूर कार कंपनी Tesla ने Bitcoin में किया डेढ़ अरब डॉलर का निवेश, क्रिप्टो करेंसी में जबरदस्त उछाल

0

एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने बिटकॉइन (Bitcoin) में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया। कंपनी पेमेंट के तौर पर क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency) को अपनाने का सोच रही है। टेस्ला के निवेश के बाद बिटकॉइन की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के निवेश की घोषणा के बाद लंदन में बिटकॉइन की कीमत 10 फीसद के उछाल के साथ 42,595 डॉलर पर पहुंच गई। एक फाइलिंग के मुताबिक टेस्ला ने अपनी निवेश पॉलिसी में अपडेट देने के एक पार्ट में यह घोषणा की है। ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक एलन मस्क भविष्य की सोच और नए विचारों के लिए प्रसिद्ध है। टेस्ला द्वारा बिटकॉइन में निवेश बताता है क्रिप्टो करेंसी एक बड़े स्तर पर उभर के सामने आई है।

जानें क्या है क्रिप्टो करेंसी?

क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency) एक मुद्रा है जो कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी है। यह एक इंडिपेंडेंट मुद्रा होती है, जिसका कोई मालिक नहीं होता। यह करेंसी किसी भी एक के काबू में नहीं होती। रुपए, डॉलर, यूरो व अन्य मुद्राओं की तरह ही इस का इस्तेमाल किसी देश या सरकार द्वारा नहीं किया जाता। इसका इस्तेमाल ज्यादातर खरीदारी व कोई सर्विस खरीदने के लिए किया जा सकता है। बता दें क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में हुई थी। इसे जापान के इंजीनियर सतोषी नाकमोतो (Satoshi Nakamoto) ने बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here