पेट्रोल-डीजल तथा खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी के अलाव महंगाई से जूझ रही आम जनता को एक और झटका लगा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG और PNG गैस की कीमतों (CNG new price) में फिर से इजाफा कर दिया है। दिल्ली गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में नई कीमतें आज यानि 29 अगस्त सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। इससे पहले घरेलू गैस के सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हो चुकी है।
इतनी महंगी हुई PNG और CNG
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG की कीमतों में 90 पैसे का इजाफा किया है। अब दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी का रेट बढ़कर 45.20 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है, जबकि नोएडा गाजियाबाद में इसकी कीमत 51 रुपये के करीब पहुंच गया है। बात करें पाइपलाइन से आने वाली गैस यानी PNG की तो, इसकी कीमत में 1 रुपए 25 पैसे की भारी बढ़ोतरी की गई है जो अब यूपी में बढ़कर 30.86 रुपये प्रति SCM (Standard Cubic Meter) हो गई है जबकि दिल्ली में पीएनजी का रेट बढ़कर 30.91 रुपए प्रति SCM पर पहुंच गया है।
पहले से महंगाई की मार झेल रही है जनता
आपको बता दें पहले से ही पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर हैं और गैस के दामों में लगातार हो रहे इजाफे से लोगों को मंहगाई की डबल मार पड़ रही है। इसके अलावा खाद्य तेल (सरसों और रिफाइंड) की कीमतों ने तो सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। सरसों का तेल 200 लीटर के करीब पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही महंगाई से लोगों का बजट प्रभावित हो रहा है।