महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज : जैतू साव मठ में राष्ट्रपिता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम

0

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कांस्य से निर्मित प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 जनवरी को शाम चार बजे करेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर ठाकुर रामचंद्र स्वामी जैतू साव मठ सार्वजनिक न्यास द्वारा यह कार्यक्रम गांधी भवन जैतू साव मठ, पुरानी बस्ती रायपुर में आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय महंत लक्ष्मीनारायण दास जी के इस मठ के महंत पद पर आसीन होने के बाद यह मठ स्वतंत्रता आंदोलन का प्रमुख केंद्र बिंदु था।

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 24 फरवरी 1933 को गांधी जी का आगमन इस मठ पर हुआ था। उसकी याद में स्वर्गीय महंत लक्ष्मीनारायण दास जी ने यहां 1945 में गांधी भवन का निर्माण कराया था। जिसका न्यास समिति द्वारा 2019 में पुनरुद्धार करा कर आम जनता की सुविधा के लिए समर्पित किया गया।

महात्मा गांधी की इस भव्य प्रतिमा का निर्माण पद्मश्री नेल्सन जी के द्वारा किया गया है। यह कार्यक्रम शाम चार बजे से होगा। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय, रायपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी से संबंधित फोटो प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल में लगाई जाएगी।

नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन 31 जनवरी को

रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने रायपुर जिले के विभिन्न संस्था प्रमुखों, नगरीय निकायों एवं जनपदों को पत्र लिखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर नशा मुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाए, जन समुदाय की भागीदारी ली जाए, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराए जाए, नशा मुक्ति साहित्य का वितरण किया जाए और इसी तरह के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन भी किया जाए।शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी को सरकारी कार्यालयों में दो मिनट का मौन धारण किया गया और काम तथा गतिविधियां रोक दी गईं। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए सभी कार्यालयों एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देंश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की हैं कि वे भी दो मिनट का मौन रखें और काम और गतिविधियों रोक दें।कलेक्टर ने कहा है कि इस अवसर को आम नागरिकों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। इस दिन के महत्व को प्रसारित करने के लिए भारत की स्वतंत्रता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका तथा राष्ट्रीय एकीकरण से संबंधित विषय पर हाइब्रिट या ऑनलाइन मोड पर भाषण और वार्ताएं की जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here