दुनिया भर में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बाद मंगलवार को भारतीय बाजार में भी इसके दाम पर प्रभाव पड़ा है। जहां दिल्ली, मुंबई सहित चारों महानगरों में तेल के दाम पहले की तरह ही हैं। वहीं यूपी और बिहार में इसकी कीमतों में बदलाव आया है। यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 11 पैसे कम होकर 96.65 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 11 पैसे फिसलकर 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे नीचे आकर 96.26 रुपये और डीजल 30 पैसे टूटकर 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा पटना में पेट्रोल के दाम 35 पैसे नीचे आकर 107.24 रुपये लीटर और डीजल 32 पैसे फिसलकर 94.04 रुपये लीटर हो गया है।
वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।