वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर एक स्थित महामाया बौद्ध विहार से महात्मा फुले अंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में 6 दिसंबर को शाम बजे डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आंबेडकर और बौद्ध अनुयायियों ने कैंडल मार्च निकालकर बाबा साहेब का स्मरण किया। दलितों और अछूतों के मसीहा डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर की याद में भीम सैनिकों ने शांतिदूत के रूप मे श्वेत वस्त्र धारण कर देर शाम एक कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च नगर का भ्रमण करते हुऐ महामाया बौद्ध विहार से बीएसएनएल ऑफिस बड़ी नहर दीनदयाल चौक बस स्टैंड जयस्तंभ चौक नहेरु चौक से सीधे डॉ. आंबेडकर चौक पहुंचा। इस दौरान रैली में कैंडल लेकर चल रहे लोगों के द्वारा चौक के चारों तरफ कैंडल लगाकर प्रकाश किया गया। जिसके बाद बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मोमबत्ती जलाकर त्रिशरण पंचशील पाठ पढ़ा गया। चर्चा में अध्यक्ष उत्तमदास मेश्राम ने बताया कि आज बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस है आज के दिन ६ दिसंबर १९५६ को महापरिनिर्वाण हुआ था तब से लगातार उन्हे याद करते आ रहे है। बौध्द विहारों में सुबह से पुजा अर्चना पंचशील का पाठ किया गया गौतम बौध्द की शिक्षा पर संगोष्ठी विहारों में की गई। शाम में कैंडल मार्च निकालकर नगर का भ्रमण करते हुए आंबेडकर चौक पहुंचे जहां बाबा साहेब को याद कर श्रध्दांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बौद्ध उपासक उपासिका बड़ी संख्या में मौजूद रहे।