महाविद्यालय जा रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

लांजी-सालेटेकरी मार्ग पर 4 मई गुरुवार को शासकीय महाविद्यालय की बीएससी सेकंड इयर की एक छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार है। अपहरण के मामले में राष्ट्र विचारक विश्व भगवा रक्षक संगठन का प्रदेश महामंत्री नितिन मुरकुटे मुख्य आरोपी है। आरोपियों में नितिन मुरकुटे निवासी रमपुरा, प्रकाश चौरे, व्यंकट और देवेंद्र भटेरे व धनराज कालबेले शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार 4 मई की सुबह शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दूरभाष पर प्रार्थी को उनकी लड़की महाविद्यालय नहीं आने व स्कूल के सामने से अपहरण कर लिए जाने की जानकारी दी गई। जिसके बाद प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ लांजी थाना पहुंचकर आरोपी नितिन मुरकुटे के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया। इसके बाद लांजी पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए अपहृत छात्रा की पतासाजी के लिए टीम भेजी गई और थाना रावनवाडी जिला गोंदिया महाराष्ट्र में दस्तयाब कर थाना लांजी लाकर प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मौका स्थल से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लांजी थाना लाया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 354, 354डी, 323, 506, 365, 366, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। चारों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल रवाना किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी दुर्गेश आर्मो के निर्देशन तथा थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी के मार्गदर्शन में एसआई अमित कुशवाह, एसआई अतुल सोलंकी, एसआई मनोज मांगरे, एसआई श्रीमती विधी पांडेय, प्रधान आरक्षक पवन मर्सकोले, आरक्षक सुजीत पाल, आरक्षक राघवेंद्र ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।
शादी में हुई मुलाकात का उठा रहा था गलत फायदा
पिड़िता ने बताया कि पिछले साल गांव के पड़ोसी लडक़े की शादी में नितिन मुरकुटे निवासी ग्राम रमपुरा से पहली बार मिली थी। वहां हमारी सामान्य बात चीत हुई थी उसके बाद से नितिन मेरे घर के आस पास चक्कर लगाने लगा और बुरी नियत से मेरा पीछा करने लगा। मैं लांजी जाती थी तो लांजी में भी मेरा पीछा करता था और मुझसे कहता था कि तुमसे कुछ बात करनी है। मैं उससे बात करने से मना कर देती थी। फिर भी नितिन कई बार मेरा पीछा करते रहता था और शादी करने की बात कही जा रही थी। शासकीय महाविद्यालय लांजी में 2 मई से अगले 13 दिन तक सुबह 9 बजे से कक्षा लगनी है, जिसके कारण में सुबह कालेज आती हूं। 4 मई को भी सुबह करीब 8.30 बजे घर से निकली थी और बस से लांजी बस स्टैंड पहुंचकर वहां से पैदल शासकीय महाविद्यालय की तरफ जा रही थी। करीब 9 बजे सुबह मैं कोटेश्वर रोड में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने मेन रोड में जैसे ही पहुंची। वहां पीछे तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को मेरे थोड़ा आगे तरफ रोक दिया और बोलेरो गाड़ी में से नितिन मुरकुटे और उसका दोस्त प्रकाश चौरे उतरा दोनों ने रास्ता रोककर बुरी नियत से जबरदस्ती हाथ पकडक़र कहने लगा कि मैं तुझसे शादी करूंगा। दोनों जबरदस्ती बोलेरो गाड़ी में बैठाने लगे तो मैंने जोर जोर से चिल्लाकर अपने आप को बहुत छुड़ाने की कोशिश की। वे दोनों मुझे बाल पकडक़र मारते यह कहकर बोले कि चिल्लाई तो जान से मार देंगे और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाए। गाड़ी में एक ड्राइवर के अलावा 2 और लडक़े भी पहले से बैठे थे। नितिन मुरकुटे सामने ड्राइवर के बगल वाली सीट में बैठा। मुझे बीच की सीट में बैठाकर मेरे एक तरफ प्रकाश चौरे तथा दूसरी तरफ एक और आदमी बैठा था और पीछे एक और लडक़ा बैठा था। वे लोग आपस में बात करते हुए मेरे दूसरी तरफ वाले आदमी का नाम व्यंक्ट, ड्राइवर का नाम देवेंद्र भटेरे तथा पीछे बैठे वाले लडक़े का नाम धोनी बोल रहे थे। वे सभी लोग मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर भिलाई रोड से होते हुए रिसेवाड़ा, आमगांव, कामठा होते हुए रावनवाड़ी महाराष्ट्र ले गए। वहां किसी पान ठेले के पास पुलिस वालों ने गाड़ी को रुकवाएं तो पुलिस वालों को देखकर पीछे बैठा लडक़ा धोनी चुपचाप से गाड़ी से उतर कर चला गया। मुझे देखकर पुलिस वाले मुझसे पूछताछ करने लगे और मुझे तथा बाकी चारों लडक़ों को रावनवाड़ी थाना लेकर गए। वहां पर लांजी थाने के पुलिस वालो के साथ मेरे पिता जी आए तब मैं उनके साथ वापस लांजी आई हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here