महिंद्रा XUV400 की बुकिंग शुरू:5 हजार रुपए देकर बुक करें 375 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, मार्च से मिलेगी डिलिवरी

0

महिंद्रा ने आज से अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 की बुकिंग शुरू दी है। कंपनी ने हाल ही में इसके प्राइस अनाउंस किए थे। गाड़ी के EC वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए रखी गई है, जबकि EL वैरिएंट 18.99 लाख रुपए में मिलेगा। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं जो पहले 5 हजार कस्टमर के लिए अवेलेबल रहेंगे। कस्टमर कार को 5000 रुपए का बुकिंग अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं।

कंपनी गाड़ी की डिलिवरी अलग-अलग फेस में करेगी। पहले फेज में कंपनी 34 शहरों के कस्टमर तक कार को डिलेवर करेगी। इनमें अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, मुंबई MMR, नासिक, वर्ना (गोवा), पुने, नागपुर, बैंगलोर, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कोचीन, हैदराबाद, चंडीगड़, दिल्ली NCR, कोलकाता, देहरादून, कोयम्बटूर, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कोल्हापुर, मैसूर, मैंगलोर, वडोदरा, पटना, कालीकट, रायपुर, लुधियाना, उदयपुर, जम्मू, गुवाहाटी, लखनऊ, आगरा, इंदौर शामिल हैं।

मार्च से शुरू हो जाएगी डिलिवरी
महिंद्रा ने यह दावा किया है कि लॉन्च के एक साल के अंदर XUV400 की 20 हजार यूनिट कस्टमर तक पहुंचाएगी। XUV400 EL की डिलीवरी इस साल मार्च से शुरू होगी, जबकि EC वैरिएंट की डिलीवरी दिवाली के त्योहारी सीजन में शुरू हो जाएगी। कंपनी इस एसयूवी के बैटरी पैक और मोटर की 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है।

60 प्लस कनेक्टिविटी फीचर्स
60 से ज्यादा क्लास लीडिंग कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ स्मार्ट वॉच भी कनेक्ट कर सकेंगे। 2600MM व्हीलबेस, 378 लीटर का बूट स्पेस, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग, थ्रोटल और रिजनरेशन रिस्पॉन्स सिस्टम भी मिलेगा। नए LED टेल लैम्प मे कॉपर भी इंसर्टेड मिलेगा। वाइडेस्ट C-सेगमेंट व्हीकल में स्पोर्टी मोड समेत 3 इंटेलिजेंट ड्राइविंग मोड मिलेंगे। 1821MM विथ के साथ 4200 ओवरऑल लेंथ वाली कार डस्ट और वॉटर प्रूफ भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here