6 फरवरी 2021 को जिले के खैरलांजी तहसील के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी लकेश उके का उनके शासकीय आवास में एक महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी लगभग जांच जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा पूरी कर ली गई है, जो जल्द ही महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को सौंप दी जाएगी। लेकिन दूसरी और सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो यह जांच केवल एक फॉर्मेलिटी बताई जा रही है। उल्टा खैरलांजी परियोजना अधिकारी लकेश उके को इनाम देने की तैयारी चल रही है।
इस बात की बानगी घटनाक्रम वाले दिन 6 फरवरी से लेकर अब तक दिखाई दे रही है। प्रशासन द्वारा परियोजना अधिकारी लकेश उके को किसी तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया। बिना नोटिस जारी किए उन्हें कलेक्ट्रेट की स्थापना शाखा में अटैच कर दिया गया।
यही नहीं अब जानकारी यह भी मिल रही है कि परियोजना अधिकारी लकेश उके को इनाम स्वरूप खैरलांजी परियोजना अधिकारी के स्थान पर बालाघाट शहरी परियोजना अधिकारी बना दिया जाएगा।
इस रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया जाएगा कि खैरलांजी में परियोजना अधिकारी लकेश उके का बहुत अधिक विरोध है। इसे देखते हुए उन्हें बालाघाट का प्रभार सौंप दिया जाए।
जांच रिपोर्ट को कमजोर करने और परियोजना अधिकारी को इनाम देने के पीछे सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लकेश उके के सम्भाग और प्रदेश स्तर के कुछ आला अधिकारियों से अच्छे संबंध होना भी बताया जा रहा है।
हालांकि अभी जांच रिपोर्ट आई नहीं है और लकेश उके को बालाघाट का चार्ज नहीं किया गया है। जिसके लिए अभी हमें और आपको इंतजार करना पड़ेगा कि सूत्रों से मिल रही जानकारी कितनी सही और सटीक बैठती है।