महिला एशिया कप के लिए सभी सात टीमों की घोषणा

0

बांग्लादेश में अगले माह की शुरआत में होने वाले महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवे संस्करण के लिए सभी सात देशों ने अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड, मलेशिया और यूएई सहित सात देश भाग ले रहे हैं।
इसमें हर टीम ग्रुप दौर में 6 मुकाबले खेलेगी जिसमें से शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसके सेमीफाइनल मुकाबले 13 अक्टूबर से खेले जाएंगे जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को होगा।
साल 2004 में शुरू हुए इस महिला एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक छह बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। वहीं सातवें संस्करण में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हराकर खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट की नई टीमों यूएई और मलेशिया ने जून में इसी साल खेले गये एसीसी महिला टी20 चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई किया था।
सभी टीमें इस प्रकार हैं
बांग्लादेश (मेजबान):
निगार सुल्ताना (कप्तान), शमीमा सुल्ताना, फरगना हक पिंकी, रुमाना अहमद, रितु मोनी, लता मंडल, सलमा खातून, शोभना मोस्टरी, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, जहांआरा आलम, फहीमा खातून, संजीदा अख्तर, फरिहा तृस्ना, शोहाली अख्तर।
रिजर्व खिलाड़ी: मारुफा अख्तर, शर्मिन अख्तर सुप्ता, नुजहत तस्निया और राबिया खान।

भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डायलन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।

पाकिस्तान:
बिस्माह मारूफ (कप्तान), एमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​डायना बेग, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन।
रिजर्व खिलाड़ी: नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, उम्मे हानी, वहीदा अख्तर।

श्रीलंका:
चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगा, औषधि रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलस।

थाईलैंड:
सोर्नारिन टिप्पोच, नट्टया बूचथम, नरुमोल चाईवाई (कप्तान), नन्नापत कोंचरोएन्काई (विकेटकीपर), नट्टकन चैंटम, रोसेनन कानोह, ओनिचा कामचोमफू, फन्निता माया, थिपाचा पुथावोंग, नंथिता बूनसुखम, सुवानन खियाओतो, सुलीपोर्न लाओमी, चानिदा सुत्थीरुआंग, अफिसरा सुवानचोनराथी, सुनिदा चटूरोंगी तन्ना।

मलेशिया:
विनिफ्रेड दुरईसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, साशा आजमी, ऐसा एलीसा, आइना हमीजा हाशिम, एल्सा हंटर, जमहीदया इंतान, माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, वान जूलिया, धनुसरी मुहुनन, आइना नजवा, नुरिल्या नतास्य, नूर अरियाना नात्स्या, नूर दानिया स्यूहादा, नूर हयाती जकारिया।

यूएई:
छाया मुगल (कप्तान), ईशा रोहित ओजा, कविशा इगोदगे, तीर्था सतीश (विकेटकीपर), खुशी शर्मा, समायरा धरणीधरका, सिया गोखले, वैष्णवी महेश, नताशा चेरियथ, इंदुजा नंदकुमार, ऋतिका राजिथ, लावण्या केनी, सुरक्षा कोटे, प्रियांजलि जैन, रिनिथा राजिथा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here