किरनापुर तहसील मुख्यालय मे गुरूवार को शाम 4 बजे के आसपास बस स्टेण्ड़ से पैदल अपने घर जा रही महिला की गर्दन पर कत्ते से प्रहार कर अज्ञात नकाबपोश मोटरसाईकिल से फरार हो गया।
घटना मे गंभीर रूप से घायल महिला रोशनी पति मनीष उपाध्याय उम्र 27 वर्ष वार्ड क्रमांक 1 निवासी किरनापुर को यहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे प्राथमिक उपचार कराकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रिफर करा दिया है।
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की प्रत्यक्षदर्शी महिला सुनीता ने मीड़िया से चर्चा के दौरान बताया कि वे अपने बैंक के कार्य से सुबह बालाघाट गये हुये थे।
बालाघाट से कार्य पूरा करके बस से वापस आये।बस स्टेण्ड़ किरनापुर से पैदल अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते मे पीछे से एक नकाबपोश युवक जो काले रंग के कपड़े,काला नकाब पहने हुये था और काला चश्मा पहना था।
अपनी काले रंग की मोटरसाईकिल गाड़ी रोककर रोशनी उपाध्याय को पहले लात मारी जिससे वह गिर गई।
उसके बाद वह धारदार कत्ते से रोशनी के गर्दन पर वार कर दिया तो मै और हमारे साथ के लड़के ने हमलावर की शर्ट को पीछे से खींचे और सब ने चाकू मार दिया कहते हुए शोर मचाया तो हमलावर ने चाकू और कत्ता वही फेंक कर गाड़ी चालू कर भाग गया।