महिला बस में भूली गहनों से भरा पर्स , पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से ढूंढ निकाला

0

 बस बदलने के फेर में महिला सोने-चांदी के गहनों से भरा अपना पर्स बस में भूल गई। पर्स में महिला का मोबाइल भी रह गया, इसी मोबाइल की लोकेशन से पुलिस की साइबर टीम ने सबलगढ़ में खोए इस पर्स को तीन घंटे के भीतर ही मुरैना बस स्टैंड पर खड़ी बस में को खोज निकाला।

ग्वालियर निवासी अनीता पत्नी बृजेश जोशी टेंटरा अपनी रिश्तेदारी में आई थी, जहां से बुधवार शाम वह ग्वालियर जाने के लिए निकली। टेंटरा जिस बस में बैठीं वह सबलगढ़ बस स्टैंड पर आकर खड़ी हो गई। इसके बाद ग्वालियर जाने के लिए वह दूसरी बस में सवार हो गईं।

जब तक महिला को अपने पर्स की याद आई तब तक वह कैलारस पहुंच गईं, बस स्टैंड पर उतरकर सीधे थाने पहुंची और एसआइ प्रीती जादौन को बताया कि पहली बस में छूटे पर्स में गहनों के साथ स्मार्ट फोन भी है तो तुरंत साइबर टीम को मोबाइल नंबर दिया और कुछ ही देर में साइबर सेल के आरक्षक अतीत सिंह ने बैग की लोकेशन मुरैना बस स्टैंड पर बताई।

तत्काल टीम मुरैना बस स्टैंड पर आई। बस का नंबर व कंपनी की जानकारी के लिए 21 बसों की तलाशी ली, उसके बाद एक बस की सीट के नीचे महिला का बैग मिल गया। बैग में चांदी की चार करधनी, छह पायल, सोने के दो माथे के बिंदा, एक बेसर और एक मोबाइल रखा हुआ था। पुलिस ने बैग, पीड़ित महिला को लौटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here